728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday 2 February 2017

    कानपुर में गिरी छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत , 9 की मौत, 30 से ज्यादा घायल - Under construction building collapses in ups kanpur

    यूपी के कानपुर के जाजमऊ इलाके में निर्माणाधीन छह मंज़िला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. आज सुबह इसके मलबे से एक 3 साल की सही सलामत बच्ची को बाहर निकाला गया. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि अब भी मलबे में 30 से ज्यादा लोग दबे हैं. 17 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. NDRF और सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी है. हादसे के वक़्त करीब 50 मज़दूर वहां काम कर रहे थे. उनके बच्चे भी इसी इमारत की निचली मंज़िल पर थे. ज़िलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए हैं.

    कानपुर पुलिस के डीआईजी राजेश मोदक ने बताया कि केडीए कालोनी में एक छह मंजिला निर्माणाधीन भवन का निर्माण हो रहा था. यह भवन ढहकर गिर गया. इसमें काम कर रहे मजदूर इमारत में दब गये.


    अभी तक सात मजदूरों के शव बाहर निकाले गये हैं तथा करीब एक दर्जन घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा जा चुका है. मृतक और घायल मजदूरों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. डीआईजी के मुताबिक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद ही सही मृतकों और घायलों की संख्या पता चल सकती है. मौके पर अफरातफरी का आलम है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: कानपुर में गिरी छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत , 9 की मौत, 30 से ज्यादा घायल - Under construction building collapses in ups kanpur Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top