728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday, 14 February 2017

    अदाकारों ने खूब जमाई हुनर की धाक



    -- नुक्कड़ नाटकों की अलग-अलग पेशकश से छोड़ी छाप -- शहरवासियों को मतदान के प्रति बखूबी किया जागरुक -- महिला उत्पीड़न पर केंद्रित प्रस्तुति से सबको झकझोरा 

    जन लीडर न्यूज़
    सहारनपुर। रंग संस्था ‘अदाकार ग्रुप‘ के प्रतिभाशाली कलाकारों ने एक बार फिर विविधता भरी प्रस्तुतियों से हुनर की धाक जमाई। एक तरफ जहां लोकतंत्र के महापर्व में आहुति के प्रति प्रेरित करते हुए रंगकर्मियों ने सभी को विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने का जरूरी संदेश दिया तो वहीं, लाॅर्ड कृष्णा विमला विज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक ‘आखिर कब तक‘ की सामयिक पेशकश से हर किसी को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया।

    चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक जिम्मेदार शहरी की भूमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए अदाकार ग्रुप के युवा व होनहार कलाकारों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगकर्मी जावेद खान सरोहा के प्रेरक मार्गदर्शन में इस दौरान रंगकर्मियों ने नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद साधते हुए मतदान के महत्व से अवगत तो कराया ही वहीं, इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी भी बेहद सहज ढंग से मुहैया कराई। नाटक के रोचक कथानक व प्रस्तुतिकरण ने हर किसी के मन पर अलग ही छाप अंकित की।
    दूसरी ओर, शहर के नीलकंठ विहार स्थित लाॅर्ड कृष्णा विमला विजय विद्यालय में भी ग्रुप की ओर से नुक्कड़ नाटक ‘आखिर कब तक‘ की बेहद कामयाब और जीवंत प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष जावेद खान सरोहा के लेखन व उदीयमान निर्देशिका वृतिका वर्मा के निर्देशन से सजे नाटक में सभी कलाकारों ने सजीव अभिनय किया। नाटक में महिलाओं की स्थिति और उनके शोषण उत्पीड़न से जुड़ा भयावह सच उजागर करते हुए रंगकर्मियों ने सबको झकझोरकर रख दिया। विद्यालय की ओर से रमा विज ने सबका आभार व्यक्त करते हुए रंगकर्मियों और ग्रुप के अध्यक्ष जावेद खान सरोहा को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के विक्रांत जैन, विजेंद्र त्रिपाठी और करुणाप्रकाश सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: अदाकारों ने खूब जमाई हुनर की धाक Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top