728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 10 February 2017

    नाकारा लोगों को न चुनें विधायकः राजीव - Interview of Rajiv


    * नकुड़ सीट के बीएमपी प्रत्याशी राजीव सैनी से विशेष वार्ता 

    * शिक्षा व विकास के क्षेत्र में ठोस काम करना चाहते हैं राजीव

    पवन शर्मा 
    सहारनपुर। जिले की नकुड़ विधानसभा सीट पर यूं तो सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन, एक सौम्य और शिक्षित चेहरे के रूप में बहुजन मुक्ति पार्टी यानी बीएमपी के उम्मीदवार राजीव सैनी ने तमाम नकुड़वासियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें यकीन है कि, इस बार बड़े बदलाव के मूड में नजर आ रहे उनके क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं का भरपूर सहयोग और स्नेह उन्हें हासिल होगा। राजीव का दो टूक कहना है कि, आम जनता ऐसे नाकारा लोगों को कतई न चुने, जो विधानसभा पहुंचकर या तो खामोश हो जाते हैं अथवा भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर उनके खून-पसीने की कमाई लूटते हैं। पेश है, ‘जन लीडर‘ की उनसे विशेष वार्ता के प्रमुख अंशः-  

    जन लीडरः- आपके क्षेत्र की क्या स्थिति है ? अपनी चुनावी रणनीति के बारे में कुछ बताइए ? 
    राजीव सैनीः- मैं छह माह से अपने क्षेत्र में घूम रहा हूं। कुछ ग्रामीण इलाकों में बेहद भयावह स्थिति है। आम आदमी बेहद दुखी है, परेशान है। उनका दर्द कोई नहीं देखता। यहां से जो जनप्रतिनिधि रहे हैं, उन्होंने भी कभी ऐसे लोगों की समस्याएं हल करने में दिलचस्पी नहीं ली। 

    जन लीडरः- नकुड़ क्षे़त्र का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है। मुकाबले के लिहाज से खुद को कहां आंक रहे हैं ? 
    राजीवः- मेरा यह पहला चुनाव है, जो मैं बहुजन मुक्ति पार्टी से लड़ रहा हूं। मेरा पूरा प्रयास है कि, यह चुनाव मैं जीतूं। अब तक यहां जो भी जनप्रतिनिधि चुने गए, उन्होंने जमीनी हकीकत पर कोई काम नहीं किया। बच्चों की शिक्षा हो या समन्वित विकास। इस दिशा में, यहां से विधायक रहे डाॅ. धर्म सिंह सैनी ने बसपा सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री का वीवीआईपी पोर्टफोलियो होने के बावजूद अपने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। 

    जन लीडरः- बहुजन मुक्ति पार्टी के बारे में कुछ बताइए ? 
    राजीवः- बहुजन का साथ इसलिए जरूरी है क्योंकि, मान्यवर कांशीराम ने जिस बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की थी, वह मौजूदा पार्टी प्रमुख मायावती के नेतृत्व में पूरी तरह अपने उद्देश्य से भटक गई है। सच यह है कि, अब मायावती को टिकट बेचने से ही कोई फुर्सत नहीं। इसीलिए, बामसेफ ने बसपा की ही तर्ज पर बहुजन मुक्ति पार्टी की स्थापना की ताकि, दबे-कुचले शोषित वर्ग को एकजुट करके सही मायने में राजनीतिक ताकत बटोरी जा सके। 

    जन लीडरः- इस बार क्षेत्र में सांप्रदायिकतावाद को हवा देने से जुड़े प्रयासों के बारे में क्या कहेंगे ?
    राजीवः- देखिए, नकुड़ क्षेत्र के लोग बहुत जागरुक हो चुके हैं। अब यहां जाति हो या धर्म, ऐसा कोई कार्ड नहीं चलने वाला। पिछली बार बेशक, चुनावी माहौल में ही कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बेहद विवादित बयान देकर धु्रवीकरण की स्थिति पैदा कर दी थी लेकिन, इस बार क्षेत्र के सम्मानित और समझदार मतदाता ऐसे किसी बहकावे में नहीं आएंगे। 

    जन लीडरः- युवा मतदाताओं से क्या अपेक्षा है ? क्या वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहेगा ?
    राजीवः- युवा मतदाता बहुत समझदार हैं। उन्हें ठीक प्रकार समझाया जाए तो वे किसी भावनात्मक बहकावे में आए बिना बिलकुल सटीक निर्णय लेने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्हें जानना चाहिए कि, वे जनप्रतिनिधि चुनने में किसी किस्म की लापरवाही न बरतें बल्कि, उस व्यक्ति को विधायक बनाएं, जो उनकी समस्याओं और मुद्दों को सदन में बखूबी उठाए। जबकि, जो लोग अभी तक यहां चुने जाते रहे हैं, वे विधानसभा पहुंचकर खामोश हो जाते हैं। उनका मुंह ही नहीं खुलता तो वे भला काम क्या करेंगे। 

    जन लीडरः- अपने क्षेत्र के मतदाताओं के लिए आपका क्या संदेश है ?
    राजीवः- नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इस बार पूरी तरह जागरुक रहकर बहुजन मुक्ति पार्टी को कामयाब बनाएं और मुझे विधायक चुनकर अपने क्षेत्र में विकास को नई गति दें।


    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: नाकारा लोगों को न चुनें विधायकः राजीव - Interview of Rajiv Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top