728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday 8 February 2017

    इमरान मसूद घोल रहे जातिवाद का जहरः साद - Interview of Shad Ali khan with Jan leader


    * 'आजाद' रहकर बखूबी सियासी समीकरण साध रहे साध * रोजगार और शिक्षा दिलाने के मुद्दों पर लड़ रहे हैं चुनाव  

    पवन शर्मा 
    सहारनपुर। एक दौर में जिले ही नहीं, बल्कि सूबे की सबसे चर्चित और ‘वीवीआईपी‘ सीट की पहचान रखने वाली हरौड़ा सीट को अब सहारनपुर देहात सीट के नए नाम से जाना जाता है। मौजूदा दौर में यहां विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी जंग के चलते सियासी माहौल दिन-रात गर्माया हुआ है। इसी जद्दोजहद के बीच तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद अब यहां से बतौर ‘आजाद‘ उम्मीदवार पूरे जोशोखरोश के साथ चुनाव लड़ रहे नौजवान चेहरे और एक अजीम खानदान के रोशन चिराग साद अली खान ने ‘जन लीडर‘ न्यूज़ पोर्टल से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने न केवल बेबाकी से तमाम जवाब दिए बल्कि, कांग्रेस नेता इमरान मसूद से लेकर अपने चुनावी प्रतिद्वंद्वियों तक पर बखूबी निशाना साधा। पेश है, उनसे इस पूरी चर्चा के प्रमुख अंशः-  

    जन लीडरः- इस ‘हाईवोल्टेज‘ चुनाव में क्या महसूस कर रहे हैं ? मतदाताओं के मन में क्या चल रहा है ? 
    साद अली खानः- 50 फीसदी मतदाता अपना मन बना चुका है। लेकिन, आपस में उलझे समीकरणों के चलते कुछ मतदाताओं में अभी असमंजस की स्थिति है। ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर रहे हैं। उन तक अपनी बात पहुंचाकर समझा रहे हैं कि वे वोट का सही इस्तेमाल करें। 

    जन लीडरः- आप काफी समय से चुनावी तैयारी कर रहे थे लेकिन, ऐन वक्त पर कांग्रेस के कोटे से आपका टिकट कट गया। क्या इससे आपकी चुनावी मुहिम प्रभावित हुई ? 
    सादः- मुझे इससे फायदा हुआ क्योंकि, अगर किसी पार्टी या सिंबल से लड़ते तो दूसरी पार्टियों के समर्थक शायद मेरे समर्थन में हिचकिचाते। लेकिन, अब मैं आजाद हूं और जनता भी आजाद हूं। सब लोग खुलकर मेरा साथ दे रहे हैं। 

    जन लीडरः- चुनाव में किस पार्टी या प्रत्याशी से मुकाबला आंक रहे हैं ? 
    सादः- चुनाव बड़ा रोचक है। जिन पार्टियों को बड़ा मजबूत समझा जा रहा है, मतगणना में उनके बारे में चैंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे। बसपा का 50 फीसदी नुकसान हो चुका है क्योंकि, उसका वोटर भाग रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी एक जाति विशेष पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा का प्रत्याशी ‘बाहरी‘ होने के चलते उसका काफी नुकसान हो चुका है। मेरे साथ सर्वसमाज जुड़ा है। यही जज्बा मेरी जीत का कारण बनेगा। 

    जन लीडरः- नोटबंदी या मोदी लहर के नजरिए से क्या भाजपा बड़ी चुनौती पेश कर रही है ? 
    सादः- इस विधानसभा क्षेत्र में तो नहीं कर रही है क्योंकि, उनका प्रत्याशी ‘बाहरी‘ है। लोगों पर उनकी पकड़ नहीं है और न ही उन्होंने यहां कोई ‘फील्ड वर्क‘ किया। नोटबंदी का सबसे ज्यादा असर गांव-देहात पर हुआ है। छोटे गरीब-मजदूर और किसान इससे प्रभावित हुए। घर में पैसा रखने वाली महिलाओं से उनका अधिकार या यूं कहें कि, उनकी ताकत छीन ली गई। इसका भाजपा को खासा नुकसान होगा। 


    जन लीडरः- सहारनपुर देहात क्षेत्र के क्या मुद्दे हैं ? क्या समस्याएं हैं ? 
    सादः- सबसे बड़ा मसला बंद पड़ी चीनी मिल का है, जो पहले बसपा और फिर सपा सरकार में भी बंद ही रही। किसानों का बहुत पैसा बकाया है। उन्हें दूर-दराज की मिलों में गन्ना सप्लाई करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों की बहुत बुरी हालत है। न अफसर वहां पहुंचते हैं और न मीडिया। मैं विधायक बनते ही हर हाल में मिल शुरू कराऊंगा। दूसरा मुद्दा रोजगार का है। मेरे क्षेत्र में 18 से 25 वर्ष के ऐसे अनेक मतदाता हैं, जो किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर सके और उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा। उनके लिए पढ़ाई और खासकर, व्यवसायिक शिक्षा के पुख्ता इंतजाम कराना मेरा मकसद होगा। 

    जन लीडरः- चुनाव को जाति-बिरादरी के नाम पर प्रभावित करने से जुड़े प्रयासों के बारे में क्या कहना है ?
    सादः- जिले का दुर्भाग्य है कि, यहां इमरान मसूद जैसे नेता ने जाति-बिरादरी का जहर इस हद तक घोल दिया है कि, इसका नुकसान हर पार्टी और आदमी को होता है, चाहे वह किसी भी मजहब से क्यों न हो। मैं बिरादरी के मुद्दे पर नहीं बल्कि, युवा और शिक्षित होने के नजरिए से चुनाव लड़ रहा हूं। एक नई सोच और नए जोश के साथ यह जंग मैं जीतूंगा। 

    जन लीडरः- आने वाले दिनों में क्या बड़ी चुनावी गतिविधियां होने जा रही हैं ? 
    सादः- 12 फरवरी को जनता रोड पर हम बड़ी सभा करेंगे, जो सबको चैंकाकर रख देगी। इससे पहले भी हम एक बड़ा रोड शो कर चुके हैं, जिसमें मेरे यानी एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में जुटे अपार जन सैलाब ने नई मिसाल पेश की थी। 
    ----------------------------------------------
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: इमरान मसूद घोल रहे जातिवाद का जहरः साद - Interview of Shad Ali khan with Jan leader Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top