728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday 1 February 2017

    राहुल गांधी ने जाहिर की बजट पर नाखुशी - rahul gandhi reaction on budget 2017

    नई दिल्‍ली: वित्‍त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में आम बजट और रेल बजट पेश किए जाने के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बजट पर नाखुशी जाहिर की. हालांकि उन्‍होंने राजनीतिक चंदे को लेकर तय किए गए नए नियम का समर्थन जरूर किया.

    उन्‍होंने कहा कि 'विमुद्रीकरण के बाद सरकार ने जो झटका देश को लोगों खासकर गरीबों को दिया, उससे उबरने को लेकर बजट में अपेक्षाओं के अनुसार कोई खास घोषणा नहीं की गई. किसानों, गरीबों, युवाओं और उनके रोजगार के लिए कुछ खास नहीं किया गया, बजट में इसको लेकर कोई साफ विजन नहीं था. जेटली जी ने अच्‍छा भाषण दिया, शेरो-शायरी की, लेकिन उसका आधार कुछ नहीं'.


    हालांकि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने राजनीतिक चंदे को लेकर सरकार द्वारा तय किए गए नए नियम का समर्थन किया और कहा कि 'पॉलिटिकल फंडिंग को पारदर्शी बनाने के लिए जो कदम उठाए जाएंगे, हम उसका समर्थन करेंगे'.

    राहुल गांधी ने आगे कहा, 'मोदी जी शुरुआत में युवाओं को रोजगार देने और किसानों की कर्जा माफी करने को लेकर बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन वादों के मुताबिक कुछ नहीं किया. उन्‍होंने देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात की, उसका विज़न दिया, लेकिन क्‍या बुलेट ट्रेन आई? नहीं आई. रेलवे में मूलभूत समस्‍या सुरक्षा की है. इस सरकार का रेलवे सुरक्षा रिकॉर्ड सबसे खराब रहा है'.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: राहुल गांधी ने जाहिर की बजट पर नाखुशी - rahul gandhi reaction on budget 2017 Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top