728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday, 25 April 2017

    अंतिम ओवर में एक वाइड नहीं दिए जाने पर अमिताभ बच्चन को आया गुस्सा - Amitabh bachchan expresses anger over umpiring mivsrps

    नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्मों के साथ-साथ क्रिकेट से भी खासा लगाव है. वह ट्विटर पर मैचों को लेकर अपनी राय जाहिर करते रहते हैं. फिर चाहे वह टीम इंडिया की जीत के साथ ही विराट कोहली और जो रूट की तुलना का मामला हो या फिर कमेंटेटर हर्षा भोगले को टीम इंडिया की आलोचना करने पर आडे़ हाथों लेने का. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही की टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा आलोचना पर भी उन्होंने विराट के समर्थन में ट्वीट किया था. अब एक बार फिर बिगबी चर्चा में हैं. वह इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम का सपोर्ट कर रहे हैं. अमिताभ को सोमवार को मुंबई में हुए मैच के दौरान एक बात पसंद नहीं आई और उन्होंने टीम की हार के लिए उसे जिम्मेदार बताते हुए ट्वीट कर दिया...  

    बात मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच सोमवार को हुए मैच की है, जिसमें रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद मुंबई के फैन्स ने इसके लिए खराब अंपायरिंग को दोष दिया. खासतौर से अंतिम ओवर में एक वाइड नहीं दिए जाने का मामला हावी रहा. आइए जानते हैं कि क्या हुआ था...

    यह घटना सोमवार रात वानखेड़े स्टेडियम में हुई जब मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे. पुणे की ओर से जयदेव उनादकट ने ओवर किया. इस ओवर की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स ने सीमा रेखा पर बेहतरीन कैच लेकर हार्दिक पंड्या को पैवेलियन भेजा जबकि रोहित ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. उनादकट ने तीसरी गेंद रोहित से काफी दूरी फेंकी थी और उन्हें लगा कि यह वाइड है लेकिन अंपायर एस रवि ने उसे वाइड नहीं दिया. इस फैसले से निराश रोहित अंपायर के पास गए और उन्होंने गुस्से में विरोध जताया. हालांकि नियमों के अनुसार अंपायर सही थे. तीन गेंद पर जब 11 रन चाहिए थे तब रोहित चौथी गेंद पर कैच हो गए. आखिर में मुंबई को तीन रन से हार का सामना करना पड़ा.

    इस पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ ने भी ट्वीट करके कहा कि अंतिम ओवर की वह गेंद मीलों बाहर थी और वाइड थी, लेकिन इसे नहीं दिया गया और इसका परिणाम मुंबई इंडियन्स की हार के रूप में सामने आया. 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: अंतिम ओवर में एक वाइड नहीं दिए जाने पर अमिताभ बच्चन को आया गुस्सा - Amitabh bachchan expresses anger over umpiring mivsrps Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top