728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 28 April 2017

    हमें कार्यकर्ताओं को यह संदेश नहीं दिना चाहिए कि हम हमेशा लड़ते ही रहते हैं: संजय सिंह - Sanjay singh replied to kumar exclusive interview

    नई दिल्ली: MCD चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी में उठा वबंडर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास द्वारा पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधने के बाद अब संजय सिंह ने बयान देककर कहा है कि पार्टी को किसी के सलाह की जरूरत नहीं है. हार के बाद एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए और अगर किसी को कुछ कहना है तो उन्हें वो बात पार्टी फोरम में रखनी चहिए. संजय सिंह इतना कहकर ही नहीं रूके. उन्होंने कुमार विश्वास के बयान पर बोलते हुए यह भी कहा कि हमें कार्यकर्ताओं को यह संदेश नहीं दिना चाहिए कि हम हमेशा लड़ते ही रहते हैं.

    असल में आज आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव और दिल्ली के एमसीडी चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार पर निशाना साधा है. विश्वास ने कहा कि चुनावों में गलत लोगों को टिकट दिये गये, पंजाब में तो कांग्रेस और अकाली दल के लोगों को ही टिकट दिया गया था. विश्वास ने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के फैसले को भी गलत बताया.

    कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी के अंदर कई गलत फैसले लिये गये थे, कई फैसले बंद कमरों में भी लिये गये. कुमार विश्वास ने कहा कि हार के बाद ईवीएम को निशाना बनाना गलत था, यह एक मुद्दा हो सकता है लेकिन हार का मुख्य कारण यह था कि हम लोगों और अपने कार्यकर्ताओं से कट गये थे.


    कुमार विश्वास ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधना पार्टी का गलत निर्णय था, वह देश के प्रधानमंत्री हैं इस तरह उनपर निशाना साधना ठीक नहीं था.


    दिल्ली एमसीडी चुनावों पर विश्वास बोले कि गोपाल राय को दिल्ली का इनचार्ज बनाया गया था, लेकिन उनके साथ चुनाव के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं की गई थी. बस पीएसी के दौरान कुछ निर्देश दिये गये थे. विश्वास ने कहा कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है, पार्टी अपनी गलती के कारण ही एमसीडी चुनाव हारी है.


    कुमार विश्वास ने कहा कि यह हमारी छठी हार है, जिसका बड़ा कारण है कि हम लोग अपने ही कार्यकर्ताओं से कट गये हैं, इस तरह ईवीएम को हार का कारण बताना गलत है. हम इसलिये हारे क्योंकि लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है. हार पर बहाने ढूंढने की बजाय हमें इस हार की समीक्षा करनी चाहिए.

    पार्टी नेतृत्व में बदलाव के सवाल पर कुमार विश्वास ने कहा कि इस बारे में हम पार्टी मीटिंग में फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक का इस्तीफा देना बहुत देरी से लिया गया एक्शन था. विश्वास ने कहा कि हम लोग जंतर-मंतर पर कांग्रेस, मोदी या ईवीएम के खिलाफ लड़ाई लड़ने के कारण नहीं बैठे थे.


    कुमार विश्वास ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के ट्वीट को भी रिट्वीट किया. ट्वीट में लिखा था कि मैं ना जानता हूं कि दुश्मन भी कम नहीं हैं, हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: हमें कार्यकर्ताओं को यह संदेश नहीं दिना चाहिए कि हम हमेशा लड़ते ही रहते हैं: संजय सिंह - Sanjay singh replied to kumar exclusive interview Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top