728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday, 26 April 2017

    ट्विटर पर हुई बहस के बाद सोनाक्षी सिन्‍हा ने सोना महापात्रा को अपने ट्विटर पर ब्‍लॉक कर दिया है - Sonakshi sinha blocks sona mohapatra after twitter feud

    नई दिल्‍ली: रॉकस्‍टार जस्टिन बीबर के मंच पर परफॉर्म करने को लेकर सोनाक्षी सिन्‍हा का कई सिंगर विरोध कर रहे हैं. हालांकि इस विरोध के बाद सोनाक्षी ने एक दिन पहले ही इस शो में परफॉर्म न करने की बात कही है लेकिन लगता है यह विवाद इतनी जल्‍दी सोनाक्षी का पीछा छोड़ने वाला नहीं है. सोनाक्षी और गायिका सोना महापात्रा के बीच ट्विटर पर हुई बहस के बाद सोनाक्षी सिन्‍हा ने उन्‍हें अपने ट्विटर पर ब्‍लॉक कर दिया है. ऐसे में सोना महापात्रा ने सोनाक्षी द्वारा खुद को ब्‍लॉक किए जाने के पोस्‍ट का एक स्‍क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर अपलोड किया है. सोना महापात्रा अक्‍सर अपने विचारों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं. उन्‍होंने सोनाक्षी के वॉल का स्‍क्रीनशॉट पोस्‍ट करने के साथ ही कैप्‍शन दिया है, 'हा हा हा, ऐसा नहीं है कि मैंने कभी भी इस प्रतिभा और बुद्धिमता को फॉलो किया था.'

    पॉपुलर पॉप स्‍टार जस्टिन बीबर अपने प्रसिद्ध 'पर्पज वर्ल्‍ड टूर' के तहत 10 मई को भारत में परफॉर्म करने वाले हैं. बीबर के भारत में आने को लेकर बॉलीवुड खासा उत्‍साहित है और हाल ही में खबरें आई थीं कि सोनाक्षी सिन्‍हा इस शो में परफॉर्म करने वाली हैं. इस खबर के बाद से ही कई गायकों ने इसका विरोध किया था. जिसमें कैलाश खेर और अरमान मलिक ने सोनाक्षी का खुलकर विरोध किया था. वहीं सोनाक्षी ने भी गायकों के इस विरोध का जवाब दिया.


    सोना महापात्रा ने भी कई ट्वीट कर सोनाक्षी को इस शो के लिए चुने जाने का विरोध किया था. सोना ने कई ट्वीट कर सोनाक्षी को इसके लिए चुने जाना संगीत और गायकों का अपमान माना था. सोना महापात्रा ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'यह संगीत, श्रोताओं, संगीतप्रेमियों, कलाकारों, लाइव म्‍यूजिक, संगीतकारों और पूरे भारत पर एक तमाचा है.' सोना महापात्रा ने सोनाक्षी को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'सच्‍चे संगीतकारों के संगीत के जीवनभर के समर्पण के ऊपर अपना 'सपना' रखना क्‍या आपको सही लगता है सोनाक्षी? ' सोना महापात्रा ने अरमान मलिक की बात पर भी समर्थन दिया था.


    इस सारे विवाद के बाद सोनाक्षी सिन्‍हा इस शो में परफॉर्म करने की बात से इंकार कर चुकी हैं. सोनाक्षी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है, ' मैं इस कॉन्‍सर्ट में परफॉर्म नहीं करने जा रही हैं. यह शायद इसलिए हुआ है क्‍योंकि उन लोगों ने मुझे अप्रोच किया और इसे कुछ पब्लिकेशंस और साइट्स ने चला दिया.'

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: ट्विटर पर हुई बहस के बाद सोनाक्षी सिन्‍हा ने सोना महापात्रा को अपने ट्विटर पर ब्‍लॉक कर दिया है - Sonakshi sinha blocks sona mohapatra after twitter feud Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top