728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 28 April 2017

    तृणमूल कांग्रेस को धमकाया नहीं जा सकता: ममता बनर्जी - challenge accepted will capture delhi mamata banerjee

    बीरपाड़ा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को धमकाने का प्रयास कर रही है और जोर दिया कि बंगाल इस रणनीति से भयभीत नहीं है.

    ममता ने यहां एक जनसभा में कहा, 'वे (भाजपा) तृणमूल कांग्रेस से डरे हुए हैं. इसलिए वे हमें धमकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस को धमकाया नहीं जा सकता. हम अपना सिर ऊंचा रखते हैं. जो लोग मुझे चुनौती देते हैं, मैं उनकी चुनौती स्वीकार करती हूं. हम दिल्ली पर कब्जा करेंगे.'

    कोलकाता में ममता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र की एक झुग्गी में बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की यात्रा का उल्लेख करते हुए ममता ने कहा, 'वे दिल्ली से आते हैं और झूठ फैलाते हैं. वे (बंगाल पर कब्जा करने की) जल्दबाजी में हैं. वे तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सीबीआई को लगाने की हमें धमकी दे रहे हैं. वे गुजरात को संभाल नहीं सकते हैं, लेकिन बंगाल पर नजर गड़ाए हैं.' उन्होंने कहा, 'साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कालाधन लाने का वादा किया था, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है. चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करना आसान है.'

    रग्ण चाय बागानों का अधिग्रहण करने के भाजपा के वादे का उल्लेख करते हुए ममता ने लोगों को याद दिलाया कि वादा किए हुए एक साल बीत गया है, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है.

    उन्होंने कहा, 'विकास बंगाल में हमारी शक्ति का सबसे बड़ा स्तंभ है. हम जो कुछ भी हासिल कर सकते हैं, उसकी कोई भी बराबरी नहीं कर सकता.' ममता ने शाह पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा, 'दलित के घर पर दोपहर का भोजन और पांच सितारा होटल में रात का भोजन, हम इस तरह की फोटो खिंचाने में विश्वास नहीं करते हैं.' 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: तृणमूल कांग्रेस को धमकाया नहीं जा सकता: ममता बनर्जी - challenge accepted will capture delhi mamata banerjee Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top