728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday, 25 April 2017

    सोनाक्षी ने अरमान को दिया जवाब "किसी भी तरह की कला पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए." - sonakshi is not performing with justin bieber

    नई दिल्‍ली: इंटरनेशनल पॉप स्‍टार जस्टिन बीबर के शो में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिंहा के आने की खबर पर गायक कैलाश खेर और अरमान मलिक द्वारा विरोध जताए जाने के बाद अब सोनाक्षी सिंहा ने इस कॉन्‍सर्ट में परफॉर्म करने की बात से इंकार कर दिया है. सोनाक्षी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है, ' मैं इस कॉन्‍सर्ट में परफॉर्म नहीं करने जा रही हैं. यह शायद इसलिए हुआ है क्‍योंकि उन लोगों ने मुझे अप्रोच किया और इसे कुछ पब्लिकेशंस और साइट्स ने चला दिया.' बता दें कि सोनाक्षी के इस कॉन्‍सर्ट में परफॉर्म करने के विरोध में गायक कैलाश खेर ने विरोध जताया था.

    इस सारे विरोध के बाद सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पहली बात तो मैं बीबर के कॉन्‍सर्ट में परफॉर्म नहीं कर रही हूं. यह अनुमान लगाया जा रहा था क्‍योंकि मुझे उन लोगों ने संपर्क किया और कुछ अखबारों और पोर्टल्‍स ने इसे चला दिया. हालांकि मैं कई इंटरव्‍यू में इससे मना कर चुकी थी. दूसरी बात मैं एक कलाकार हूं जिसे संगीत से प्‍यार है और जिसे परफॉर्म करना और गाना काफी पसंद है. और अगर किसी को इससे समस्‍या है, तो मैं बाबा बीबर (जस्टिन बीबर) के ही शब्‍दों में कहना चाहुंगी... वह अपने आपको 'प्‍यार' कर सकते हैं. ओवर ऐंड आउट.'


    'सब तेरा', 'सौ आसमान' और 'वजह तुम हो' जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाले अरमान मलिक ने कैलाश का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था, 'कैलाश खेर से सहमत हूं. एक्‍टर, एक्‍टर होते हैं और गायक, गायक होते हैं. स्‍टेज और माइक हमारे लिए छोड़ देना चाहिए, वह हमारे खेलने का मैदान है, आपका नहीं.'




    सोनाक्षी ने अरमान मलिक की आलोचना का जवाब भी दिया था. सोनाक्षी ने अरमान के ट्वीट के जवाब में कहा, 'एक कलाकार को हमेश दूसरे कलाकारों को उनके कौशल विकास के लिए प्रेरित करना चाहिए. किसी भी तरह की कला पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए.'
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: सोनाक्षी ने अरमान को दिया जवाब "किसी भी तरह की कला पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए." - sonakshi is not performing with justin bieber Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top