728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 24 April 2017

    आरसीबी का प्रदर्शन देखकर विजय माल्या बैंगलुरू की फ्लाइट पकड़ चुके हैं - RCB troll on social media after shameful defeat match

    कोलकाता : सितारों से सजी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने कल के आईपीएल मैच में इतिहास रच डाला. विराट कोहली की सेना ने आईपीएल इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली की टीम कल के मैच में महज 49 रन पर ऑल आउट हो गयी और आईपीएल में सबसे कम स्‍कोर पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड बनाया.

    कल के मैच में केकेआर की टीम ने आरसीबी को 82 रन हरा दिया. विराट सेना की इतनी खराब हालत की कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता था. जिस टीम में एक से एक धुरंधर बल्‍लेबाज हों भला उस टीम की ये हालत कोई कैसे सोच सकता है.


    बहरहाल कल के मैच में आरसीबी के खराब प्रदर्शन पर जहां उनके प्रशंसक निराश हैं वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर आरसीबी को ट्रोल करने से भी लोग नहीं चूक रहे हैं. कल मैच खत्‍म होने के साथ ही ट्विटर पर #49allout ट्रेंड करने लगा.

    आरसीबी को ट्रोल करते हुए एक शख्स ने लिखा, मैं मैगी बनाने किचन गया था. वापस आया, तो आरसीबी की बल्‍लेबाजी खत्‍म हो चुकी थी. एक और शख्स रितुराज ने लिखा, ब्रेकिंग न्‍यूज : आरसीबी का प्रदर्शन देखकर विजय माल्या बैंगलुरू की फ्लाइट पकड़ चुके हैं.



    एक और शख्स ने खिला, 'चार साल पहले आज ही के दिन आरसीबी ने आईपीएल में इतिहास बनाया था जब गेल ने 175 रनों की पारी खेली थी और आज फिर 49 रनों पर आउट होकर नया रिकॉर्ड बना दिया.'
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: आरसीबी का प्रदर्शन देखकर विजय माल्या बैंगलुरू की फ्लाइट पकड़ चुके हैं - RCB troll on social media after shameful defeat match Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top