728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday 6 February 2017

    109.4 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड गूगल - Google become the World most popular brand

    नई दिल्ली: गूगल (Google) अब दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड बन गया है. इस दौड़ में उसने ऐपल (Apple) को भी पीछे छोड़ दिया है. 'ब्रैंड फाइनेंस' की एक सलाना रिपोर्ट के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि मुताबिक गूगल अब दुनिया का सबसे महंगा ब्रैंड बन चुका है.

    इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल गूगल की ब्रैंड वैल्यू में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 109.4 बिलियन डॉलर (7194 अरब रुपए) तक पहुंच चुका है. साल 2017 में गूगल सबसे भरोसेमंद व मूल्यवान ब्रैंड के तौर पर उभरा.


    रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2011 तक ऐपल लगातार नंबर 1 के पायदान पर था. अब पायदान पर गूगल ने कब्जा जमा लिया है. आंकड़ों पर गौर करें तो गूगल ने इस साल 24% बढ़त के साथ छलांग लगाई है. पिछले साल गूगल की ब्रैंड वैल्यू 88.2 बिलियन डॉलर (5808 अरब रुपए) थी. ऐपल ने पिछले साल आईफोन 7 और 7 प्लस लॉन्च किए लेकिन इसके बाद भी उसकी ब्रैंड वैल्यू फिसलकर 145.9 बिलयन डॉलर से 107 बिलियन डॉलर पर आ गई.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 109.4 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड गूगल - Google become the World most popular brand Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top