728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday 6 February 2017

    रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना हैं : ट्रंप - US president donald trump



    वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन को 'हत्यारा' बताए जाने को दरकिनार करते हुए कहा कि अमेरिका में भी 'कई हत्यारे' हैं और कहा कि अमेरिका इतना 'मासूम' नहीं है. अभी प्रसारित नहीं हुए साक्षात्कार के एक अंश में ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन का 'सम्मान' करते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो साथ आएंगे. ट्रंप ने बताया, 'मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनके साथ जा रहा हूं. वो अपने देश के नेता हैं. मैं कहता हूं कि रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना हैं. और रूस अगर आईएसआईएस और दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमारी मदद करता है, जो एक बड़ी लड़ाई है तो ये अच्छी बात है.'


    साक्षात्कार लेने वाले ने जब रूसी सरकार पर लगे हत्या कराने के आरोपों का हवाला देकर रूसी नेता को 'हत्यारा' कहा तो ट्रंप ने कहा, 'वहां कई हत्यारे हैं. हमारे यहां भी कई हत्यारे हैं. आपको क्या लगता है? हमारा देश इतना मासूम है?' पिछले हफ्ते करीब घंटे भर हुई बातचीत के दौरान ट्रंप और पुतिन ने आईएसआईएस के खिलाफ 'वास्तविक समन्वय' स्थापित करने पर सहमति जताई थी जिसकी व्हाइट हाउस ने महत्वपूर्ण शुरुआत बताकर प्रशंसा की थी.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना हैं : ट्रंप - US president donald trump Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top