728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 4 February 2017

    प्रियंका ने भी किया अमेरिका में लगे इमिग्रेशन प्रतिबंध की आलोचना priyanka chopra react on immigration ban in america


    नई दिल्‍ली: हॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस जैसे जेनिफर लॉरेंस, एश्टन कटशर, एंजलिना जोली, जॉन लेजेंड और अन्य लोगों और मेरिल स्‍ट्रीप द्वारा गोल्‍डन ग्‍लॉब अवॉर्ड में अमेरिकी राष्‍ट्रपति के खिलाफ अपनी बात रखने वाले कलाकारों में अब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. प्रियंका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इमिग्रेशन पर लगाए गए अस्थाई प्रतिबंध पर उनकी आलोचना की है और कहा, 'इसने मुझे बहुत प्रभावित किया है'.

    ट्रंप के इस फैसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने लिंक्डईन पर एक दमदार पोस्‍ट लिखा है. इस भावनात्मक पोस्ट में प्रियंका ने लिखा, 'एक वैश्विक नागरिक होने के नाते इसने मुझे बहुत प्रभावित किया है. सभी 'प्रतिबंधित' देश ऐसी जगह हैं जहां यूनिसेफ का बहुत सारा काम चल रहा है, जहां बच्चे सबसे ज्यादा तकलीफें झेल रहे हैं.' प्रियंका ने लिखा, ' यूएस, एक ऐसा देश माना जाता रहा है जो अप्रवासियों से ही मिलकर बना है. अमेरिकी स्‍टेट डिपार्टमेंट द्वारा लगाया गए इस 90 दिनो का यह प्रतिबंध पर गुस्‍सा, चिढ़ और लाचारी मुझे समझ आ रही है.'

    उन्‍होंने लिखा, ' क्‍या हम कल की हेडलाइंस बदल सकते हैं? शायद एक दिन या एक साल या कुछ सालों में नहीं, क्‍योंकि यह जंग लंबी है. लेकिन हमें एक ऐसी दुनिया को बनाने की कोशिश में लगे रहना चाहिए जहां बच्‍चों के अधिकारों की रक्षा हो सके. इसका कोई विकल्‍प नहीं है.'


    प्रियंका ने सिर्फ खुद ही इसके खिलाफ नहीं बोला, बल्कि अन्‍य लोगों को भी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाने को कहा है. हॉलीवुड आइकन एंजलिना जोली ने भी ट्रम्प के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि शरणार्थियों के लिए दरवाजे बंद करने या उनके साथ भेदभाव करने से अमेरिका सुरक्षित नहीं बनेगा. शरणार्थी नीतियां तथ्य पर आधारित होनी चाहिए डर पर नहीं क्योंकि ऐसे लोग 'पुरूष, महिलाएं और बच्चे युद्ध की त्रासदी में फंसे हुए हैं' और वे खुद आतंकवाद के पीड़ित हैं.  ट्रम्प का नाम लिए बगैर उन्होंने लिखा है कि नए फैसले से दुनियाभर में अमेरिका के मित्रों को सदमा पहुंचा है'
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: प्रियंका ने भी किया अमेरिका में लगे इमिग्रेशन प्रतिबंध की आलोचना priyanka chopra react on immigration ban in america Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top