नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी. फैन्स को इसका सुबह से ही इंतजार था. हो भी क्यों न टीम इंडिया इस समय जिस तरह से खेल रही है और विराट कोहली ने उसे जिस तरह का नेतृत्व दिया है, उससे सबकी नजर टीम के खिलाड़ियों पर हैं. जैसी कि संभावना थी टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए और बांग्लादेश के खिलाफ खेली विजयी टीम के खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 23 फरवरी से खेली जाएगी. सीरीज का पूरा शेड्यूल नीचे पढ़िए...
टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने को लेकर पहले से ही आशंका थी और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. शमी तभी से टीम से बाहर चल रहे हैं. गौरतलब है कि चोटिल होने के बाद शमी के पिता का भी निधन हो गया था. हालांकि शमी को फिटनेस साबित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 से 19 फरवरी तक होने वाले अभ्यास मैच में भारत ए की ओर से खेलने के लिए कहा गया है.
जाहिर है इंग्लैंड की तरह ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी स्पिन विकेट रखे जाएंगे. ऐसे में चोट के कारण बाहर चल रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी की संभावना थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए मिश्रा की जगह शामिल किए गए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बनाए रखा और मिश्रा को अब अंतिम दो टेस्ट मैचों के टीम चयन तक इंतजार करना होगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की अगुआई में सोमवार को मुंबई पहुंची. वह चार टेस्ट की सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारत ए के खिलाफ 17 से 19 फरवरी तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में खेल जाएगा जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरू में 4 से 8 मार्च, रांची में 16 से 20 मार्च और धर्मशाला 25 से 29 मार्च तक खेले जाएंगे. सभी मैच सुबह 9.25 से खेले जाएंगे.
टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी को शामिल किए जाने को लेकर पहले से ही आशंका थी और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. शमी तभी से टीम से बाहर चल रहे हैं. गौरतलब है कि चोटिल होने के बाद शमी के पिता का भी निधन हो गया था. हालांकि शमी को फिटनेस साबित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 से 19 फरवरी तक होने वाले अभ्यास मैच में भारत ए की ओर से खेलने के लिए कहा गया है.
जाहिर है इंग्लैंड की तरह ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी स्पिन विकेट रखे जाएंगे. ऐसे में चोट के कारण बाहर चल रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी की संभावना थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए मिश्रा की जगह शामिल किए गए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बनाए रखा और मिश्रा को अब अंतिम दो टेस्ट मैचों के टीम चयन तक इंतजार करना होगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की अगुआई में सोमवार को मुंबई पहुंची. वह चार टेस्ट की सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारत ए के खिलाफ 17 से 19 फरवरी तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में खेल जाएगा जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरू में 4 से 8 मार्च, रांची में 16 से 20 मार्च और धर्मशाला 25 से 29 मार्च तक खेले जाएंगे. सभी मैच सुबह 9.25 से खेले जाएंगे.
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, अभिनव मुकुंद और कुलदीप यादव.
0 comments:
Post a Comment