728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 17 March 2017

    पाकिस्तान में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह में गुजा गायत्री मंत्र, नवाज़ शरीफ भी उपस्थित -Sang gayatri mantra on eve of holi in pakistan

    नई दिल्ली: पाकिस्तान से यूं तो हिंदुओं पर अत्याचार और दमन की तमाम खबरें आती रहती हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जो पाकिस्तान में कम ही देखने को मिलता है.


    जी हां हम बात कर रहे हैं एक वीडियो कि जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र का पाठ किया गया.

    मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो कराची में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह का है. जहां नवाज़ शरीफ बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. इस दौरान गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया. कराची में होली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘हैप्पी होली’ कहकर की.


    नवाज शरीफ ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बतौर प्रधानमंत्री सभी धर्मों के लोगों की सेवा करना उनका फर्ज है, अल्लाह किसी शासक से ये नहीं पूछेगा कि उसने किसी एक मजहब के लोगों के लिए क्या किया? वो मुझ जैसे लोगों से पूछेगा कि उसकी कायनात को हमने कैसे बेहतर बनाया ?'
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पाकिस्तान में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह में गुजा गायत्री मंत्र, नवाज़ शरीफ भी उपस्थित -Sang gayatri mantra on eve of holi in pakistan Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top