728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday 14 February 2017

    पन्नीरसेल्वम की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द, पालानीसामी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा - OPS out from AIADMK , Palanisami will take charge of sasikala

    आय से अधिक संपत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस फैसले के बाद चेन्नई में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चेन्नई में एहतियात के तौर पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. इस बीच AIADMK ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. AIADMK ने कहा  बीजेपी ने अम्मा की पवित्रता धूमिल करने की कोशिश की है. धर्म की जीत होगी.

     AIADMK विधायक दल के नेता बने ई. पालानीसामी. बता दें कि वे शशिकला खेमे के नेता माने जाते हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं. वे सलेम जिले से आते हैं. जयललिता सरकार में PWD मिनिस्टर रहे. AIADMK विधायकों ने हस्ताक्षर कर राज्यपाल को भेजा पत्र, पालानीसामी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा

     पन्नीरसेल्वम की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द की गई. बीजेपी ने कहा  केंद्र का कोई रोल नहीं, राज्यपाल हालात के मुताबिक लेंगे फैसला पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी ने कहा  मुझे नहीं लगता शशिकला बेल पर बाहर आ सकेंगी. चेन्नई के गोल्डन बे रिसॉर्ट में शशिकला को अरेस्ट करने के लिए पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस गाड़ी के साथ 4 स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें पहुंची हैं. शशिकला के साथ रिसॉर्ट में उनके भाई भी मौजूद हैं.


    पन्नीरसेल्वम समर्थकों में जश्नएक तरफ शशिकला के समर्थकों में इस फैसले के बाद नाराजगी है तो दूसरी ओर पन्नीरसेल्वम गुट जश्न मना रहा है. चेन्नई की सड़कों पर पटाखे छोड़े गए. तमिलनाडु में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी डीएमके के कार्यकारी अक्ष्यक्ष एमके स्टैलिन ने कहा  21 साल बाद ही सही आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में इंसाफ हुआ है. राज्यपाल को अब एक्शन लेना चाहिए ताकि तमिलनाडु में एक स्थिर सरकार बन सके. इस बीच साउथ मदुरै से अन्नाद्रमुक के विधायक और एक्टर राघव लॉरेंस भी पन्नीरसेल्वम के खेमे में चले गए हैं. इनके अलावा मुदरै से सांसद आर. गोपालाकृष्णन भी पन्नीरसेल्वम के साथ आ गए हैं.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पन्नीरसेल्वम की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द, पालानीसामी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा - OPS out from AIADMK , Palanisami will take charge of sasikala Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top