728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 8 April 2017

    वाशिंगटन में दो नकाबपोश सशस्त्र लूटेरों ने पंजाब के विक्रम जारयाल की गोली मारकर हत्या की - indian shot dead in us probe underway tweets sushma swaraj

    नई दिल्‍ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी की एक घटना में एक भारतीय व्यक्ति की मौत पर भारत को एक रिपोर्ट मिली है और वह इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों से बातचीत कर रही हैं. मंत्री ने कहा कि सान फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास 26 वर्षीय विक्रम जारयाल के परिवार वालों की मदद कर रहा है. गौरतलब है कि दो नकाबपोश सशस्त्र लूटेरों ने कथित तौर पर जारयाल की गोली मारकर हत्या पर कर दी थी. मंत्री ने ट्वीट करके बताया, ''मुझे अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी की एक घटना में भारतीय नागरिक विक्रम जारयाल की दुखद मौत पर रिपोर्ट मिली है.''

    मंत्री ने इस घटना पर कई ट्वीट किए हैं. मंत्री ने कहा, ''पीड़ित सिर्फ 26 साल का था और 25 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था. वह अपने एक पारिवारिक दोस्त के गैस स्टेशन में काम कर रहा था.''  जारयाल याकिमा शहर के एएम-पीएम गैस स्टेशन में क्लर्क के तौर पर काम कर रहा था और घटना के समय वह काउंटर के पीछे था. जारयाल के परिवारवालों ने कल उनका शव भारत लाने के लिए विदेश मंत्री की मदद मांगी थी.

    स्वराज ने कहा, ''छह अप्रैल को दो शरारती तत्व दुकान में दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर पहुंचे और पीड़ित से नकद पैसे लिए और उनके सीने पर गोली दाग दी. इस घटना में उनकी मौत हो गई.'' उन्होंने बताया, ''हम इस घटना की जांच कर रही एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्हें सीसीटीवी फुटेज मिला है और दोषियों को पकड़ने का प्रयास चल रहा है.'' उन्होंने बताया,''सान फ्रांसिस्को में हमारा वाणिज्य दूतावास परिवार की मदद कर रहा है और पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ले रहा है.'' जारयाल पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले थे.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: वाशिंगटन में दो नकाबपोश सशस्त्र लूटेरों ने पंजाब के विक्रम जारयाल की गोली मारकर हत्या की - indian shot dead in us probe underway tweets sushma swaraj Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top