728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 6 April 2017

    पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की पोशाक पहन कर पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाने वाले कश्मीरी क्रिकेटर्स हिरासत में - kashmiri cricketers detained after wearing pakistan teams jersey

    श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्जन भर युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें में वे एक क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा, "इन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है."

    इन बारह युवकों को बुधवार रात उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले से हिरासत में लिया गया.वीडियो में वे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की पोशाक पहले देश का राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं.

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम गुरुवार को मामले की जांच के लिए श्रीनगर पहुंचेगी.

    मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवकों का यह वीडियो दो अप्रैल को गांदरबल में दो टीमों के बीच एक स्थानीय मैच के दौरान बनाया गया था.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाशरी-चेनानी सुरंग के उद्घाटन के लिए उसी दिन राज्य का दौरा किया था.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की पोशाक पहन कर पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाने वाले कश्मीरी क्रिकेटर्स हिरासत में - kashmiri cricketers detained after wearing pakistan teams jersey Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top