728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 3 April 2017

    ईवीएम मशीन के सॉफ्टवेयर में बग भी डाल दिया गया है: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चैलेंज - kejriwal targets election commission over evm issue

    ईवीएम संग छेड़खानी के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा और निष्पक्ष वोटिंग के लिए पेपर बैलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी. प्रेस कांफ्रेस में केजरीवाल ने कहा, "ये मशीन बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है. सवाल ये है कि गोविंदनगर से ही मशीनें क्यों भेजी गई."

    केजरीवाल ने ईवीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले बटन दबाने पर बीजेपी की लाइट जलती है. लेकिन अब ऐसे चेंज किया गया है कि लाइट तो वही जलेगी लेकिन वोट बीजेपी को जाएगा. बड़ा अजीब सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है.

    केजरीवाल के मुताबिक, भिंड में पकड़ी गई ईवीएम मशीन टेम्पर्ड थी. उनका कहना है, "भिंड भेजी गई ईवीएम मशीन का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के चुनाव में हुआ था. मुझे पता चला है कि चुनाव आयोग ने ये मान लिया गया है. जबकि कानून कहता है कि मशीनों को आप 45 दिन तक हटा नहीं सकते."

    केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, "चुनाव आयोग पर सवाल खड़े होते हैं. चुनाव आयोग सॉफ्टवेयर का नाम बताए. हमने चिट्टी लिखी है कि हमारे पास सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट हैं जो आपको बता देंगे कि इसमें सॉफ्टवेयर कौन सा है. सॉफ्टवेयर में बग भी डाल दिया गया है."

    निष्पक्ष चुनावों की खातिर केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि पेपर बैलेट ही एक मात्र उपाय है. इसके अलावा केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चैलेंज किया है कि वो अपने अधिकारी की निगरानी में उन्हें ईवीएम दें.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: ईवीएम मशीन के सॉफ्टवेयर में बग भी डाल दिया गया है: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चैलेंज - kejriwal targets election commission over evm issue Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top