728x90 AdSpace

  • Latest News

    Sunday, 9 April 2017

    प्रॉमिस करो, नेक्स्ट टाइम हेलमेट डालोगे : सचिन तेंदुलकर - Sachin tendulkar advice road safety

    सचिन तेंदुलकर न सिर्फ महान क्रिकेटर रहे हैं बल्कि मैदान और मैदान के बाहर अपने बर्ताव के कारण भी सबके चेहेते बन रहे हैं. फैन्स के साथ उनके व्यवहार की हमेशा चर्चा रही है. सचिन ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बाइक सवार दो फैंस को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, ऐसा वे अच्छे काम के लिए कर रहे हैं.


    सचिन ने जो वीडिया शेयर किया है उसमें वे कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं. उनकी कार की खिड़की के पास बाइक सवार उनकी फोटो ले रहे हैं, उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. इसी दौरान यह कहते हुए सुने जा रहे हैं- प्रॉमिस करो, नेक्स्ट टाइम हेलमेट डालोगे. दरअसल दोनों लड़कों ने हेलमेट नहीं पहना था.


    फोटो क्लिक होने के बाद सचिन ने कहा- अच्छा एक प्रॉमिस करो, नेक्स्ट टाइम हेलमेट डालोगे. ये आपके लिए खतरनाक है, जिंदगी बहुत कीमती है. वहीं, पीछे से आ रहे एक और बाइक सवार को भी सचिन ने इशारा करते हुए कहा- हेलमेट डालो भाई.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: प्रॉमिस करो, नेक्स्ट टाइम हेलमेट डालोगे : सचिन तेंदुलकर - Sachin tendulkar advice road safety Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top