728x90 AdSpace

  • Latest News

    Sunday, 9 April 2017

    एडन खाड़ी में भारत और चीन की नौसेना ने मिलकर एक ज्वॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया - india china navy joint operation in gulf aden

    भारत और चीन के रिश्तों में खटास के बीच एक अच्छी खबर आई है. दोनों देशों की नौसेना ने मिलकर एक ज्वॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. दरअसल एडन की खाड़ी में एक जहाज के हाईजैक होने की खबर आई थी जिसके बाद दोनों देशों की नौसेना ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया.

    जापान और साउथ चाइना सी को लेकर दोनों देशों की नेवी में मतभेद रहे हैं. जापान के हिंद महासागर में ज्वाइंट ऑपरेशन में हिस्सा लेने के कारण चीन की नेवी भारत पर आरोप लगाती रही है. बता दें कि भारत की नेवी जापान के साथ हिंद महासागर में पिछले साल अभ्यास करते हुए नजर आई थी. इसके अलावा साउथ चाइना सी को लेकर इंडियन नेवी की अप्रोच को लेकर भी चीन आपत्ति जताता रहा है.


    सूत्रों के मुताबिक, लुटेरों का अलर्ट मिलते ही भारतीय नेवी ने अपना INS Tarkash और INS Mumbaiऑपरेशन के लिए भेज दिया था. बता दें कि एडन खाड़ी देशों में लुटेरों का आतंक है. ऑपरेशन के दौरान पीएलए (चीनी सेना) के नेवी डिविजन से हवाई मदद मुहैया कराई गई.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: एडन खाड़ी में भारत और चीन की नौसेना ने मिलकर एक ज्वॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया - india china navy joint operation in gulf aden Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top