728x90 AdSpace

  • Latest News

    Sunday, 2 April 2017

    एक बार फिर तुलसी और मीहिर की मुलाकात हुई - Tulasi and Mihir met again on flight

    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के खत्म होने के नौ साल बाद एक बार फिर तुलसी और मीहिर की मुलाकात हुई. छह साल तक एक साथ काम करने के बाद स्मृति ईरानी और रोनित रॉय एक फ्लाइट में मिले.

    स्मृति का पीछा करने वाले छात्रों ने मांगी माफी, कहा- वीडियो बनाने के चक्कर में हुई गलती

    रोनित ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और स्मृति के साथ एक सेल्फी लेकर उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. रोनित ने तस्वीर का केप्शन दिया, स्मृति ईरानी से मिलकर बहुत अच्छा लगा.


    रोनित और स्मृति के बीच बहुत अच्छे प्रोफेशनल संबंध रहे हैं. हालांकि स्मृति अब एक्टिंग छोड़ चुकी हैं और मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गई हैं.
    स्मृति का पीछा करने वाले 4 लड़के बोले- हमने शराब पी रखी थी, गलती के लिए माफी
    स्मृति ईरानी के पास फिलहाल कपड़ा मंत्रालय है. रोनित फिल्म और टीवी शोज में काम करते हैं. हाल ही में रोनित, रितिक रोशन-यामी गौतम स्टारर 'काबिल' में नजर आए थे. फिल्म में रोनित निगेटिव रोल में थे.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: एक बार फिर तुलसी और मीहिर की मुलाकात हुई - Tulasi and Mihir met again on flight Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top