728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday 5 April 2017

    उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर भड़का US, कहा - खुले हैं सभी विकल्प- America Warns North Korea Over Missile Practise Japan China

    उत्तर कोरिया: उत्तर कोरिया द्वारा जापान सागर में एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के कुछ ही घंटे बाद अमेरिका ने कहा है कि वह प्यांगयांग द्वारा एक के बाद एक किए जा रहे परमाणु हथियारों के परीक्षण के खतरे से निपटने के लिए हर विकल्प पर विचार कर रहा है. मिसाइल प्रक्षेपण की पुष्टि करते हुए अमेरिकी प्रशांत कमान ने कहा कि उसके तंत्रों ने उत्तर कोरिया द्वारा चार अप्रैल को सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर किए गए मिसाइल प्रक्षेपण को दर्ज किया है.
    कमान ने एक बयान में कहा कि एकल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण सिनपो के पास स्थित थल आधारित केंद्र से हुआ. मिसाइल के पथ पर तब तक नजर रखी गई, जब तक वह हवाई के समयानुसार सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर जापान सागर में उतर नहीं गया. गुरुवार को होगी बैठक बयान में कहा गया कि शुरुआती आकलन दिखाते हैं कि मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल केएन-15 थी. विदेश मंत्री रेक्स टिलरसर ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने कल एक और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया, अमेरिका उत्तर कोरिया के बारे में काफी कुछ कह चुका है. हमें और कुछ नहीं कहना है. यह मिसाइल प्रक्षेपण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच गुरुवार को फ्लोरिडा में होने जा रही बैठक से ठीक पहले किया गया है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर भड़का US, कहा - खुले हैं सभी विकल्प- America Warns North Korea Over Missile Practise Japan China Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top