728x90 AdSpace

  • Latest News

    Sunday, 2 April 2017

    प्रशांत भूषण को संबित पात्रा का जबाब "कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए. दुःख की बात है: " - Prashant bhushan got reply of his challenges to cm yogi adityanath by dr sambit patra

    नई दिल्ली: पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता और संस्थापक, अब स्वराज इंडिया के संस्थापक प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया है. उन्होंने यह हमला योगी आदित्यनाथ सरकार में फिर सक्रिय हुए एंटी रोमियो स्क्वॉड पर किया और इसी के जरिए उन्होंने यूपी की योगी सरकार को घेरा है.

    अपने ट्वीट के जरिए प्रशांत भूषण ने कहा है कि रोमियो ने केवल एक महिला को प्यार किया था जबकि कृष्ण प्रसिद्ध छेड़बाज थे. क्या आदित्यनाथ के अंदर हिम्मत है कि वह अपने निगरानी दल के सदस्यों को एंटी-कृष्ण स्क्वॉड बोलेंगे.


    प्रशांत भूषण के ऐसा करने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने उन्हें जवाब देने में देरी नहीं की. संबित पात्रा ने प्रशांत भूषण के अंग्रेजी में किए ट्वीट का हिंदी में जवाब दिया. पात्रा ने कहा कि प्रशांत भूषण को कृष्ण को समझने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे. उन्होंने प्रशांत भूषण द्वारा कृष्ण पर टिप्पणी पर ऐतराज जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि वह कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए हैं. संबित पात्रा ने आगे कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है.



    संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कहा, 'कृष्ण को समझने में कई जन्म लेने पड़ेंगे. कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए. दुःख की बात है.'
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: प्रशांत भूषण को संबित पात्रा का जबाब "कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए. दुःख की बात है: " - Prashant bhushan got reply of his challenges to cm yogi adityanath by dr sambit patra Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top