मोबाइल नेटवर्क कंपनी एयरसेल ने जियो को टक्कर देने के लिए अपने यूजर्स के लिए गुडनाइट ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत एयरसेल के यूजर्स फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस ऑफर के तहत रात के 3 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक फ्री अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा. इसके तहत 2G और 3G यूजर्स अनलिमिटेड फिल्में, गाने समेत कुछ भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यह ऑफर सिर्फ एयरसेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है.
इस ऑफर का लाभ सिर्फ वही यूजर्स उठा सकेंगे जिनके पास एयरसेल के नंबर पर पहले से डाटा पैक एक्टिवेट हैं. इसमें यूजर्स को रोजाना केवल 500 एमबी डाटा ही मिल सकेगा. 500 एमबी डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी. इसके अलावा एयरसेल अपने 35 रुपये के प्लान में 1GB 3जी डेटा 3 दिन की वैलिडिटी के साथ दे रहा है. वहीं 64 रुपये वाले प्लान में 1GB 3जी डेटा 7 दिनों के लिए दिया जा रहा है. कंपनी 999 रुपये के प्लान में 36GB 3जी डेटा 1 साल की वैलिडिटी के साथ अपने यूजर्स को दे रही है.
0 comments:
Post a Comment