सोने का ये सिक्का कनाडा से लाया गया था इसका वजन करीबन 100 किलो था. चूंकि इसके निर्माण में उच्च स्तर के सोने का प्रयोग किया गया था, इसलिए इसकी कीमत और ज्यादा भी होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
म्यूजियम की ओर से मार्कस फार ने कहा, 'इस सिक्के को रात में किसी ने म्यूजियम से चुरा लिया है.' इस सिक्के पर क्वीन एलिजाबेथ का चित्र अंकित है और इसे 'बिग मैपल लीफ' भी कहा जाता है.
0 comments:
Post a Comment