728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday, 29 March 2017

    नकारात्मक किरदार निभाने का कुछ अलग ही मजा है : प्रियंका - Priyanka chopra negative character

    लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ‘बेवॉच' में विक्टोरिया लीड्स खलनायिका की भूमिका में नजर आयेंगी और अभिनेत्री का कहना है कि नकारात्मक किरदार निभाने का कुछ अलग ही मजा है. सिनेमा कॉन 2017 में शामिल होने वाली 34 वर्षीया अभिनेत्री ने समारोह की मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

    यह फिल्म 1990 के दशक के एक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक पर बनी है. डीण् जॉनसन, जाक एफ्रोन, केली रोहरबाख और अन्य लोगों के साथ के एक समूह चित्र के साथ प्रियंका ने लिखा है, ‘बुरा होने का और भी मजा है. बेवाच के कलाकार सिनेमा कॉन 2017 में.' अपना, जॉनसन और एफ्रोन की हंसते हुये एक अन्य तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा है, ‘इनका साथ हमेशा मजेदार होता है.'


    प्रियंका फिल्‍म ‘बेवॉच' के अलावा अमेरिकी टीवी शो 'क्‍वांटिकों' में भी काम कर रही है. सीरीयल में प्रियंका एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरीश की भूमिका में नजर आ रही हैं. प्रियंका अपने किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें फिल्‍म 'बेवॉच' 26 मई को रिलीज हो रही है. 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: नकारात्मक किरदार निभाने का कुछ अलग ही मजा है : प्रियंका - Priyanka chopra negative character Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top