728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday, 25 March 2017

    ऑस्ट्रेलियाई पहले पारी में 300 रन पर सिमटी - Score of australia 300/10

    धर्मशाला: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए जब 'चाइनामैन बॉलर' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का चयन टीम इंडिया में हुआ था, तो हर काई मान रहा था कि विराट कोहली उन्हें 'सरप्राइज वेपन' की तरह इस्तेमाल करेंगे, लेकिन पहले तीन मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. अब जब विराट कोहली खुद चोटिल हो गए तो कुलदीप को चौथे टेस्ट में टीम में उन्हीं की जगह शामिल किया गया. कुलदीप ने भी सीरीज के लिहाज से अहम धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन मौके को भुनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और 4 अहम विकेट (डेविड वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिन्स) झटके. ऑस्ट्रेलियाई पारी पहले दिन कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से 300 रन पर सिमट गई. जवाब में टीम इंडिया दिन का खेल खत्म होने तक एक ओवर में कोई भी रन नहीं बना पाई. मुरली विजय और लोकेश राहुल नाबाद लौटे. इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, तो उमेश यादव ने दो विकेट, वहीं आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट हुआ.


    टीम इंडिया की ओर से 'यादव फैक्टर' हावी रहा. छह विकेट तो उनके ही खाते में गए. सबसे पहले उमेश यादव ने सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे मैट रेनशॉ (1) को पौवेलियन भेजा. फिर कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने 134 रनों की साझेदारी करके इंडिया को विकेट के लिए तरसा दिया, लेकिन कुलदीप यादव ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया. जहां एक समय स्कोर एक विकेट पर 144 रन था, वहीं देखते ही देखते वह पांच विकेट पर 178 रन हो गया. हालांकि इस बीच स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और 150 गेंदों में सीरीज का तीसरा शतक (111 रन) लगाया. डेविड वॉर्नर ने सीरीज की पहली फिफ्टी बनाई. वॉर्नर को पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान भी मिला था. वॉर्नर-स्मिथ के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई. छठे विकेट के लिए स्मिथ और मैथ्यू वेड ने 30 रन, तो सातवें विकेट के लिए वेड और पैट कमिन्स ने 37 रन जोड़े. उमेश यादव ने दो विकेट झटके.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: ऑस्ट्रेलियाई पहले पारी में 300 रन पर सिमटी - Score of australia 300/10 Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top