पटना : बिहार की राजधानी पटना के दीघा में यज्ञ समारोह में शामिल होने गये राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का मंच टूट गया. इससे वह घायल हो गये हैं. कमर में आयी चोट के बाद उनको रात में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान मेें इलाज कराया गया. चिकित्सकों द्वारा उनका परीक्षण किया गया. चिकित्सकों का कहना है कि लालू प्रसाद को हैमोटोमा की चोट लगी है. उनके कमर की हड्डी (एल-वन) पर चोट आयी है. इसके कारण कमर के पास काफी सूजन और दर्द है.
हालांकि वह स्वस्थ्य हैं. मीडिया से बातचीत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि गोल माला पहनाने में मंच पर अधिक संख्या में लोग चढ़ गये जिसके कारण मंच टूट गया. मंच टूटने से उनके कमर में चोट लगी है. दर्द हो रहा है. इसका इलाज कराने पहुंचे हैं. हालाकि वह चल फिर रहे हैं. लालू प्रसाद से मिलने राजद के मंत्री व विधायक व कार्यकर्ता आइजीआइएमएस पहुंचे.
हालांकि वह स्वस्थ्य हैं. मीडिया से बातचीत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि गोल माला पहनाने में मंच पर अधिक संख्या में लोग चढ़ गये जिसके कारण मंच टूट गया. मंच टूटने से उनके कमर में चोट लगी है. दर्द हो रहा है. इसका इलाज कराने पहुंचे हैं. हालाकि वह चल फिर रहे हैं. लालू प्रसाद से मिलने राजद के मंत्री व विधायक व कार्यकर्ता आइजीआइएमएस पहुंचे.
0 comments:
Post a Comment