728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 31 March 2017

    सात महत्वपूर्ण हवाईअड्डों पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा - No hand baggage stamping at seven airports

    नई दिल्‍ली: दिल्ली और मुंबई सहित देश के सात महत्वपूर्ण हवाईअड्डों पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा. हवाईअड्डों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी दी.

    इस प्रणाली में शामिल किए जाने वाले अन्य हवाईअड्डे हैं. बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद.

    सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया, 'एक अप्रैल से सात हवाईअड्डों पर यात्रियों के हैंडबैग पर टैग और मुहर लगाने की प्रक्रिया खत्म की जा रही है. हमने समुचित सुरक्षा व्यवस्था कर ली है, जो हमें इस यात्री हितैषी कदम उठाने में मदद कर रहा है'. सीआईएसएफ प्रमुख का कहना है कि यह 'यात्रियों के अनुभवों को सुखद बनाएगा और उन्हें सरल सुरक्षा वातावरण मुहैया कराएगा'.

    सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल के कर्मचारी इस नई प्रणाली के लिए तैयार हैं और उन्होंने स्वयं बेंगलुरू हवाईअड्डे पर इसकी तैयारियां देखीं.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: सात महत्वपूर्ण हवाईअड्डों पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा - No hand baggage stamping at seven airports Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top