ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में भारत को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बेशकीमती बढ़त मिली है. तीसरे दिन 248/6 रन से आगे खेलते हुए भारत की पूरी टीम 332 रनों पर सिमट गई. रवींद्र जेडजा (63 रन) न सिर्फ भारत के टॉप स्कोरर रहे, बल्कि ऋद्धिमान साहा के साथ सातवें विकेट के लिए बहुमूल्य 96 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन अपनी फिरकी के जरिए 5 विकेट झटके. जबकि पैट कमिंस के हिस्से तीन विकेट आए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए थे. लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की है. फिलहाल उसका स्कोर 9 रन है.
दिन की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने रिव्यू लिया, जो सही रहा. बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ था. पैट किमिंस के इसी ओवर के तीसरे गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. पहला ओवर बिना किसी नुकसान के निकला. भारत को दिन का पहला झटका 317 रन पर लगा, जब रवींद्र जडेजा (63 रन) को कमिंस ने बोल्ड किया. जडेजा ने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक जमाया. 318 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार को शून्य पर स्टीव ओकीफे ने अपना शिकार बनाया. उसी स्कोर पर साहा (31 रन) को कमिंस ने आउट किया. दोनों कैच स्मिथ ने लपके. आखिरी झटका लियोन ने दिया, जब 332 रन के स्कोर कुलदीप यादव (7 रन) कमिंस को कैच दे बैठे.
दिन की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने रिव्यू लिया, जो सही रहा. बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ था. पैट किमिंस के इसी ओवर के तीसरे गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. पहला ओवर बिना किसी नुकसान के निकला. भारत को दिन का पहला झटका 317 रन पर लगा, जब रवींद्र जडेजा (63 रन) को कमिंस ने बोल्ड किया. जडेजा ने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक जमाया. 318 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार को शून्य पर स्टीव ओकीफे ने अपना शिकार बनाया. उसी स्कोर पर साहा (31 रन) को कमिंस ने आउट किया. दोनों कैच स्मिथ ने लपके. आखिरी झटका लियोन ने दिया, जब 332 रन के स्कोर कुलदीप यादव (7 रन) कमिंस को कैच दे बैठे.
0 comments:
Post a Comment