728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 30 March 2017

    योगी सरकार ने नकलची छात्रों और माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया - uttar pradesh cheating case

     बोर्ड परीक्षा में हो रहे नकल पर दिखाए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद सख्त हुई यूपी की योगी सरकार ने नकलची छात्रों और माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत 111 परीक्षा केंद्र मैनेजरों, 178 निरीक्षकों और 70 से अधिक छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 54 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई है और 57 केंद्रों को परीक्षा लेने से मना कर दिया गया है.

    जानकारी के मुताबिक, यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार की देर शाम नकल के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. इसमें नकलवीहिन परीक्षा कराने पर जोर दिया गया. मीटिंग में सामने आई रिपोर्ट के आधार पर उप-मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 54 केंद्रों पर तत्काल प्रभाव से परीक्षाएं रद्द की जाएं, इसके साथ ही नकल कराने के दोषी परीक्षा केंद्र मैनेजरों और निरीक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: योगी सरकार ने नकलची छात्रों और माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया - uttar pradesh cheating case Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top