728x90 AdSpace

  • Latest News

    Sunday, 26 March 2017

    अब से यूपी में कोई भी भूखा नहीं सोएगा: सीएम योगी - Yogi adityanath in gorakhpur

    मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे आदित्यनाथ योगी का गोरखपुर की जनता ने जोरदार स्वागत किया. आज योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में दूसरा दिन है. आज एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि तुलसीदास ने 'राजा रामचंद्र की जय' नारा दिया था. तुलसीदासजी ने कभी अकबर को राजा नहीं माना था. उनका कहना था कि राजा एक ही है. वो है भगवान राम. इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर बीजेपी ऑफिस में पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से पहले अफसरों को मुस्तैदी का पाठ सिखाया.

    इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जीत जितनी बड़ी होती है, जिम्मेदारी उतनी होती है. योगी ने कहा कि हमें हर परिस्थिति में काम करना होगा. अगले 2 साल तक ना गर्मी देखनी है ना सर्दी देखनी है. आदित्यनाथ ने कहा कि कहीं भी अगर कुछ भी गलत दिखे तो बस मुझे एक मैसेज कर दें, और फिर देखना. अधिकारी कार्यों की मॉनिटरिंग करके सही रिपोर्ट जन-प्रतिनिधियों को दें. यूपी को लूटने वाले प्रदेश छोड़ दें, नहीं तो उन्हें जेल जाना होगा. सीएम ने कहा कि अब से यूपी में कोई भी भूखा नहीं सोएगा.

    सीएम ने कहा कि हम सत्ता में मौज-मस्ती करने नहीं आए हैं. जो काम नहीं कर सकते वो अपना रास्ता देख लें. हमें सिर्फ दो साल में ही लोकसभा चुनाव में जाना है. इस बार लोकसभा में पहले से भी अच्छे प्रदर्शन की गुंजाइश है. अब यूपी गड्ढा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अंधेरा मुक्त होगा. उत्तर प्रदेश में कानून का राज होगा. हम सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग करके प्रधानमंत्रीजी के सपनों को साकार करेंगे. हमें 18-20 घंटे रोज काम करना हैः

    इस पहले गोरखनाथ मंदिर के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि लोगों ने उसे आत्मदाह करने से रोका. वह कर्ज माफी की मांग कर रहा था, जो कि उसने इलाज के लिए लिया है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: अब से यूपी में कोई भी भूखा नहीं सोएगा: सीएम योगी - Yogi adityanath in gorakhpur Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top