728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday 28 March 2017

    अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मित्रवत व्यवहार नहीं: विराट कोहली - Australian cricketers will not like friends now: virat kohli

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में हुए विवाद अब मैदान के बाहर तक पहुंच चुके है. सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्यवहार से आहत कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है.

    विराट कोहली सीरीज के दौरान टीम ऑस्ट्रेलिया और वहां की मीडिया की ओर से लगातार टारगेट किए जाने के कारण आहत नजर आ रहे हैं और उन्होंने सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर चौंका दिया कि अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मित्रवत व्यवहार नहीं रहेगा. अब हो सकता है कि आईपीएल पर भी इस विवाद की छाया पड़े.

    विराट कोहली ने कहा, 'नहीं, अब यह निश्चित रूप से बदल गया है. मुझे लगता है कि यह स्थिति पहले थी, लेकिन अब बिल्कुल भी वैसी नहीं रही. मैंने शुरुआती दौर में गहमागहम बहस के बीच जो कहा था, वह इसलिए था क्योंकि आप प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं, लेकिन मैं गलत साबित हुआ. मैंने पहले टेस्ट से पहले जो बातें कहीं थीं, वह पूरी तरह से गलत साबित हुईं और आपने मुझे ऐसा कहते हुए दोबारा नहीं सुना होगा.'

    जब विराट से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से निशाना बनाए जाने को लेकर सावल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इसकी परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम ही सनसनी फैलाना है.

    उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग दुनिया के एक कोने में बैठकर सनसनी फैलाना चाहते हैं. उन्हें खुद इन हालात का सामना नहीं करना पड़ता. यह सबसे आसान काम होता है कि घर बैठकर ब्लॉग लिख डालो या माइक पर बोलो लेकिन मैदान में उतरकर खेलना काफी मुश्किल है.’

    उधर भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने अभद्र व्यवहार के लिए भारत से माफी मांगी है. स्टीव स्मिथ ने कहा, 'कई बार हम खुद में खोए रहते हैं और फिर भावनाओं में बहकर ऐसी गलती हो जाती है, कल हुई गलती के लिए मैं माफी मांगता हूं'.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मित्रवत व्यवहार नहीं: विराट कोहली - Australian cricketers will not like friends now: virat kohli Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top