728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 31 March 2017

    असल जिंदगी में पापा बन बहुत एक्साइटेड हैं चंदन प्रभाकर - Chandan prabhakr become a father of daughter

    'द कपिल शर्मा शो' में चंदू चायवाले का रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर की रियल लाइफ में खुशियों ने दस्तक दी हैं लेकिन यह खुशी उनके किसी दूसरे शो से जुड़ने की वजह से नही हैं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई है.


    जी हां, चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू असल जिंदगी में पापा बन गए हैं. जहां कपिल के शो में चंदू चायवाला 10 साल के अखरोट के बाप के रोल में नजर आते थे तो वहीं अब रियल लाइफ में चंदन अपनी प्यारी से बेटी के पापा के रोल में दिखेंगे.


    बता दें कि चंदन प्रभाकर ने अप्रैल 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी और यह इस कपल का पहला बच्चा है.  चंदन अपनी बेटी के दुनिया में आने से बहुत एक्साइटेड हैं. हालांकि वाइफ को शुक्रिया कहना भी कपल के बीच खूबसूरत रिश्ते को दिखाता है.

    जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो चंदन प्रभाकर ने पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो से दूरी बना ली है. कपिल ने सुनील ग्रोवर से जो खराब व्यवहार किया था, उस वजह से ये फैसला लिया गया है. हालांकि चंदन को कपिल शर्मा का सबसे अच्छे और करीबी दोस्त माना जाता है. 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: असल जिंदगी में पापा बन बहुत एक्साइटेड हैं चंदन प्रभाकर - Chandan prabhakr become a father of daughter Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top