भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला टेस्ट में 8 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीत ली है. सीरीज का पहला टेस्ट पुणे में खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने 333 रनों से बाजी मारी. भारत ने बंगलुरु टेस्ट 75 रनों से जीत कर सीरीज में बराबर की. जबकि रांची टेस्ट ड्रॉ रहा था. चौथे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 106 रनों का टारगेट दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. लोकेश राहुल ने सीरीज में छठा अर्धशतक जमाया. वे 51 रन बना कर नाबाद रहे. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन पर अविजित लौटे.सीरीज में सर्वाधिक 25 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द सीरीज रहे. धर्मशाला टेस्ट में उन्होंने कुल चार विकेट लिए और 63 रन भी बनाए. जडेजा को मैन ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला.
बीसीसीआई ने विजयी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही हेड कोच को 25 लाख और स्पोर्ट स्टाफ को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे.
बीसीसीआई ने विजयी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही हेड कोच को 25 लाख और स्पोर्ट स्टाफ को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे.
0 comments:
Post a Comment