728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday, 29 March 2017

    शॉर्ट फिल्‍म के जरिये प्रत्‍युषा को पहली पुण्‍यतिथि पर श्रद्धाजंलि देना चाहती हैं काम्‍या पंजाबी - kamya punjabi pay tribute to pratyusha banerjee by short film

    टीवी का चर्चित सीरीयल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभानेवाली प्रत्‍युषा बनर्जी ने पिछले साल 1 अप्रैल को आत्‍महत्‍या कर ली थी. प्रत्‍युषा की पुण्‍यतिथि पर उनकी बेस्‍ट फ्रेंड काम्‍या पंजाबी एक शॉर्ट रिलीज करना चाहती है. इस शॉर्ट फिल्‍म में प्रत्युषा ने ही मुख्‍य भूमिका निभाई है. इस शॉर्ट फिल्‍म का नाम है 'हम कुछ न कह सके'. लेकिन अब इस शॉर्ट फिल्‍म पब्लिसिटी स्‍टंट बताते हुए प्रत्‍युषा के ब्‍वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने कहा है कि प्रत्‍युषा ने किसी भी ऐसी फिल्‍म की शूटिंग नहीं की थी.

    मिड डे की खबर के अनुसार राहुल ने कहा,' वो (काम्‍या पंजाबी) किस फिल्‍म के बारे बात कर रही है. उन्‍होंने कब और कहां प्रत्‍युषा के साथ इस फिल्‍म की शूटिंग की. प्रत्‍युषा ने कभी मुझे इस शॉर्ट फिल्‍म के बारे में नहीं बताया. प्रत्‍युषा को खोने से एक महीने पहले की उनकी हर गतिविधि का हर रिकॉर्ड मेरे पास है.' राहुल ने इस शॉर्ट फिल्‍म को क्रूर मजाक करार दिया है.


    राहुल ने बताया कि,' वो (प्रत्‍युषा बनर्जी) हर समय मेरे साथ रहती थी. हमलोग एकसाथ रांची (झारखंड) गये थे जहां हमलोग मेरे भाई के बच्‍चे के नामकरण समारोह में शामिल हुए थे. इसके बाद हमलोग गोवा रवाना हो गये थे. तो फिर प्रत्‍युषा ने कब काम्या के साथ फिल्‍म बना ली?'


    काम्‍या पंजाबी ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि यह एक फिक्‍शन फिल्‍म है. जिसमें दिखाया गया है कि प्रत्‍युषा असल जिंदगी में जूझ रही थी. मैं इस फिल्‍म में नैरेटर की भूमिका में हूं और प्रत्‍युषा की रील और रीयल लाइफ को जोड़कर दिखाउंगी.' राहुल ने इस फिल्‍म को झूठा और फ्रॉड बताया है. राहुल का कहना है कि यह कुछ नहीं बल्कि एक मृत व्‍यक्ति के नाम पर पैसा कमाने का जरिया है.

    राहुल ने काम्‍या पंजाबी पर आरोप लगाते हुए कहा,' वह औरत कैसे प्रत्‍युषा के नाम पर पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर सकती है? मैं केवल उसकी सोच और भावनाओं को जानता हूं. वो मेरे लिए एक बड़ा बर्थडे पार्टी आयोजित करने की प्‍लानिंग कर रही थी और वो मुझसे दूर चली गई.'

    प्रत्‍युषा बनर्जी की बेस्‍ट फ्रेंड और उनके साथ टीवी 'शक्ति अस्तित्‍व की' में काम की चुकी काम्‍या पंजाबी ने कहा था कि वे इस फिल्‍म के जरिये उनकी पहली पुण्‍यतिथि पर उन्‍हें श्रद्धाजंलि देना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि यह शॉर्ट फिल्‍म प्रत्‍युषा के सुसाइड से डेढ़ महीने पहले का प्रोजेक्‍ट है. 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: शॉर्ट फिल्‍म के जरिये प्रत्‍युषा को पहली पुण्‍यतिथि पर श्रद्धाजंलि देना चाहती हैं काम्‍या पंजाबी - kamya punjabi pay tribute to pratyusha banerjee by short film Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top