728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday, 28 March 2017

    सुनील ट्वीट किया "वह अपने लिए लोगों का प्यार देखकर अभिभूत हैं." - sunil grover twitte for his supporter

    कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सभी इसी सवाल का जवाब चाह रहे थे कि क्या सुनील ग्रोवर उनके साथ शो में वापसी करेंगे.

    ऐसी खबर है कि सुनील शूट पर लौट आए हैं. हालांकि सीधे पर तो सुनील ने कुछ नहीं बताया कि उन्होंने कपिल शर्मा के शो के लिए शूटिंग की है. लेकिन आज सुबह किया गया उनका एक ट्वीट जरूर कुछ इशारा कर रहा है.



    सुनील ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह अपने लिए लोगों का प्यार देखकर अभिभूत हैं. इसी के चलते अब उनके दिल में भी नफरत के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन्होंने यह भी लिखा कि वह बस अच्छे काम और अच्छे लोगों से जुड़ना चाहते हैं जो उनकी कद्र करते हैं.


    वैसे कपिल के साथ हुए झगड़े को लेकर सुनील अभी भी थोड़े परेशान हैं. तभी उन्होंने लिखा कि वह नर्वस महसूस कर रहे हैं. हालांकि अपने बेटे मोहन का साथ उनको दोबारा कॉन्फिडेंट महसूस करवा रहा है.


    सुनील ने लिखा- जब भी मैं उसके मासूम चेहरे को देखता हूं तो मुझे मुस्कुराने की एक वजह मिल जाती है. इससे मुझे लगता है कि कुछ भी हो, आने वाला कल बेहतर ही होगा.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: सुनील ट्वीट किया "वह अपने लिए लोगों का प्यार देखकर अभिभूत हैं." - sunil grover twitte for his supporter Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top