रांची: ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे में अपना तीसरा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेल रही है. मैच अब अहम मोड़ पर है. चौथे दिन का खेल शुरू जारी है. अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया 16 रन की बची हुई बढ़त को पीछे छोड़ खुद बढ़त हासिल कर पाती है कि नहीं. इसमें शतक बनाकर खेल रहे टीम इंडिया की आधुनिक 'दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का अहम रोल होगा. टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 435 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (164) और ऋद्धिमान साहा (59) नाबाद हैं. पैट कमिन्स ने भारत के चार विकेट, तो स्टीव ओकीफी और जॉश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया है. तीसरे दिन पुजारा एक बार फिर अड़े रहे और एक छोर से गिर रहे विकेटों के बीच धैर्य बनाए रखा और न केवल करियर का 11वां शतक पूरा किया, बल्कि टीम इंडिया की ओर से सीरीज का पहला शतक भी लगाया.
Sunday, 19 March 2017
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment