728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 24 March 2017

    रजनीकांत श्रीलंका में विस्थापित तमिलों को 150 घरों की चाबियां सौपेंगे - rajnikanth and gyanam foundation

    सुपरस्टार रजनीकांत श्रीलंका के जाफना में 9 अप्रैल को ज्ञानम फाउंडेशन द्वारा तमिलों के लिए निर्मित 150 घरों की चाबियां सौंपेंगे. यह जानकारी लयका प्रोडक्शंस ने दी है.


    बयान के मुताबिक, 'लयका ग्रुप के अध्यक्ष सुबास्करन अलीराज की मां के नाम पर फाउंडेशन ने इन घरों को 22 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है और यह परियोजना ढाई साल की अवधि में पूरी हुई है.'


    उल्लेखनीय है कि साल 2009 में गृहयुद्ध के बाद से यह फाउंडेशन श्रीलंका के महत्वपूर्ण हिस्सों में बड़े पैमाने पर सड़कों और स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए काम कर रहा है.


    श्रीलंका में विस्थापित तमिलों के लिए घरों का निर्माण किया गया है.

    बता दें कि रजनीकांत की आगामी तमिल फिल्म '2.0' लयका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: रजनीकांत श्रीलंका में विस्थापित तमिलों को 150 घरों की चाबियां सौपेंगे - rajnikanth and gyanam foundation Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top