728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday 6 March 2017

    30 साल तक भारतीय नौसेना की शान रही 'ग्रेट ओल्ड लेडी' आज होगी रिटायर - INS viraat retiring today

    मुंबई: 30 साल तक भारतीय नौसेना की शान रहा INS विराट सोमवार को रिटायर हो जाएगा. मुंबई में होने वाले एक समारोह में INS विराट औपचारिक रूप से भारतीय सेना से अलग हो जाएगा. भारत से पहले यह युद्धपोत ब्रिटेन के रॉयल नेवी में 27 सालों तक सेवा दे चुका है. एचएमएस हर्मीस के नाम से पहचाने जाने वाला यह पोत 1959 से रॉयल नेवी की सेवा में था. इसका ध्येय वाक्य 'जलमेव यस्य, बलमेव तस्य' थ. जिसका मतलब होता है, जिसका समंदर पर कब्जा है वही सबसे बलवान है.

    INS विराट का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. ये दुनिया का एकलौता ऐसा जहाज है जो इतने लंबे समय तक सीमा की सुरक्षा में डंटा रहा. इसे 'ग्रेट ओल्ड लेडी' के नाम से भी जाना जाता है. पश्चिमी नौसेना कमान की तरफ से बताया गया था कि यह इतिहास में सबसे ज्यादा सेवा देने वाला पोत है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 30 साल तक भारतीय नौसेना की शान रही 'ग्रेट ओल्ड लेडी' आज होगी रिटायर - INS viraat retiring today Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top