त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. इसके साथ ही अमित शाह, उमा भारती और राजनाथ सिंह भी इस समारोह में मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. त्रिवेंद्र रावत के मंत्रिमंडल में 5 बागियों को भी जगह मिली. इनमें यशपाल आर्य, रेखा आर्य, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत शामिल हैं. उत्तराखंड के राज्यपाल कृष्णकांत पॉल ने त्रिवेंद्र रावत समेत 9 लोगों को पद की शपथ दिलाई.
शपथ लेने से पहले आज तक के साथ खास बातचीत में त्रिवेंद्र सिंह रावत भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता स्वच्छ और पारदर्शी सरकार देना है. राज्य को विकास के शिखर की ओर ले जाना है, राज्य जिस हालत में है उससे राज्य को उभारना है. रावत बोले कि भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है, यह बोलते हुए त्रिवेंद्र भावुक हो गये.
शपथ लेने से पहले आज तक के साथ खास बातचीत में त्रिवेंद्र सिंह रावत भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता स्वच्छ और पारदर्शी सरकार देना है. राज्य को विकास के शिखर की ओर ले जाना है, राज्य जिस हालत में है उससे राज्य को उभारना है. रावत बोले कि भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है, यह बोलते हुए त्रिवेंद्र भावुक हो गये.
0 comments:
Post a Comment