728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday 9 March 2017

    जिन गाड़ियों से शराब लाई गयी है उसे जला दिया जायेगा : अब्दुल जलील मस्तान - Government will destroy vehicle who will caught with liquor : mastan

    पटना : बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने गुरुवार को शराब माफियाओं को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया है. मंत्री मस्तान ने कहा कि जिन गाड़ियों से शराब लाई गयी है उसे जला दिया जायेगा. बता दें कि बीते वर्ष अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. ऐसे में शराबबंदी के बाद अब इसे सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है.

    मंत्री जलील मस्तान ने गुरूवार को शराब माफियाओं को चेतावनी दी और कहा कि जिन-जिन गाड़ियों से शराब पकड़ी जाएगी उन गाड़ियों को भी किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. मस्तान ने कहा कि शराब की खेप के साथ-साथ उन गाड़ियों को भी नष्ट यानि जला दिया जाएगा, जिनसे शराब की ढुलाई हो रही थी.

    शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की लगातार हो रही बरामदगी के बारे में मंत्री ने कहा कि इन मामलों के डिस्पोजल होते ही जब्त शराब को नष्ट कर दिया जाता है और ये प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं को इस बात को लेकर सतर्क हो जाये कि बिहार में शराब के साथ-साथ पकड़ी गयी गाड़ी भी वापस नहीं मिलेगी.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: जिन गाड़ियों से शराब लाई गयी है उसे जला दिया जायेगा : अब्दुल जलील मस्तान - Government will destroy vehicle who will caught with liquor : mastan Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top