728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday 9 March 2017

    वन विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई - Big step of Forest dept. till now

       

    • खैर तस्करों से वन विभाग ने वसूला पांच लाख रूपयें जुर्माना
    • ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जायेगा जेल
    • इस कार्रवाई से खैर तस्करों में मचा हडक़ंप, जब से नहीं हुआ कोई कटान
    जन लीडर न्यूज़
    सहारनपुर। वन विभाग ने तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर बीते दिनों खैर लकड़ी से भरे ट्रक के तस्करों से पांच लाख जुर्माना वसूला है। जोकि सहारनपुर जिले में अब तक वन विभाग द्वारा लगाये गए जुर्मानों में सबसे बड़ा जुर्माना है। वहीं पकड़े गये वाहन व खैर की लकड़ी की विभाग नीलामी करेगा, नीलामी में प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में जमा की जायेगी। वन विभाग द्वारा तस्करों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से हडक़ंप मचा हुआ है। 

    गौरतलब है कि 22 फरवरी को खैर के पेड़ों का तस्कर आरिफ कोठरी के जंगलों से खैर के पेड़ काटकर ट्रक संख्या यूपी 11 टी 9343 में हरियाणा में बेचने के लिए जा रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग को लगी। पेड़ तस्करों पर निगरानी रख रही वन विभाग की टीम के एसडीओ अखिलेश मिश्रा, अरूण रेंजर, विपिन वनरक्षक, राजेंद्र वनरक्षक, प्रेम शंकर तिवारी वनरंक्ष व सेल्स टैक्स विभाग के असिटेंट कमिश्नर प्रशांत कुमार आदि की प्रर्वतन दल टीम ने तस्करों के ट्रक को खानाआलमपुरा में रोक लिया, परंतु मौके से तस्कर भागने में सफल हो गये थे। जिसके बाद वन विभाग व सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ लिया। ट्रक में 100 कुंतल खैर की लकडिय़ां बरामद की गई। वन विभाग पकड़े गये ट्रक को वन विभाग ले आया और तस्करों को धरपकड़ शुरू कर दी। जिसमें आरिफ का नाम मुख्य रूप से सामने आया। परंतु आरोपी वन विभाग की पहुंच से बाहर जा चुका था। वहीं जब इस मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास किये गये तो चार नाम नसीम, आरिफ, अनीस व अनीस आदि का नाम सामने आया। वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक रमेश पांड़े व डीएफओ विजय सिंह ने आरोपी से मीडिय़ेटर के माध्यम से पांच लाख रूपयें का जुर्माना वसूल किया है।

    वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक रमेश पांड़े ने बताया कि वन विभाग द्वारा सहारनपुर में अब तक खैर तस्करों से वसूला गया सबसे बड़ा जुर्माना है। वहीं जब से ये कार्रवाई तस्करों के खिलाफ की गई है जब से शिवालिक के जंगलों में तस्करी रूक गई है। उन्होंने कहा कि अभी ट्रांसपोर्टर भी अपने वाहन के लिए सामने नहीं आया है। ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जैसे ही ट्रांसपोर्टर पकड़ में आयेगा उसे जेल भेजा जायेगा। 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: वन विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई - Big step of Forest dept. till now Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top