728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 16 March 2017

    विधायक विश्वजीत राणे सदन में शक्ति परीक्षण से पहले ही उठ कर चले गए -Goa congress mla vishvjeet rane abstain in assembly floor test

    गोवा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बहुमत साबित कर दिया. इस दौरान राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा में पर्रिकर सरकार को 22 विधायकों ने समर्थन दिया. वहीं कांग्रेस को एक बार फिर उस वक्त फजीहत झेलती पड़ी जब उसके 17 विधायकों में से एक विश्वजीत राणे सदन में शक्ति परीक्षण से पहले ही उठ कर चले गए.



    वालपोई सीट से विधायक राणे राज्य में सरकार गठन के लिए जरूरी संख्या बल ना जुटा पाने के कारण कांग्रेस नेतृत्व से नाराज बताए जाते हैं और उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं. आजतक से बातचीत में विश्वजीत ने कहा, 'कांग्रेस ने जिस तरह सरकार गठन के लिए कोई कोशिश नहीं की, उसी से नाराजगी के कारण मैं मसदन से उठ कर चला आया. गोवा के लोग अब कभी कांग्रेस का समर्थन नहीं करेंगे.'

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे के बेटे विश्वजीत ने इससे पहले भी ये नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, 'गोवा में उभरे हालात को लेकर कांग्रेस के रवैये से मैं बेहद मायूस हूं.' विश्वजीत ने कहा था, 'जब हमारे पास 17 विधायक थे, तो हमें आसानी से सरकार बना लेनी चाहिए थी. गडकरी बीजेपी सरकार गठन के लिए जो फैसले ले सकते थे, वह हमरे वरिष्ठ नेता क्यों नहीं कर सकते थे.'

    विश्वजीत ने इसके साथ ही कहा था कि वह कोई ऐसा कदम उठाएंगे जो गोवा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी और सदन से उठकर शायद उन्होंने इसका अंदाजा जरूर दे दिया है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: विधायक विश्वजीत राणे सदन में शक्ति परीक्षण से पहले ही उठ कर चले गए -Goa congress mla vishvjeet rane abstain in assembly floor test Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top