728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday 15 March 2017

    11 साल की पाकिस्‍तानी छात्रा ने यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी - 11 Year old pakistani girl congratulates pm modi for up victory

    इस्‍लामाबाद: यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पाकिस्‍तान की एक 11 साल की एक स्‍कूली छात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. इसके साथ ही उसने पीएम मोदी को खत लिखकर गुजारिश की है कि उनको अब भारत और पाकिस्‍तान में अधिकाधिक लोगों का दिल जीतने की तरफ अपना ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए. इसके लिए उसने पीएम मोदी से दोनों देशों के बीच 'शांति' का दूत बनने की भी गुजारिश की है. इस स्‍कूली छात्रा का नाम अकीदत नावीद है और उसने भारत एवं पाकिस्‍तान के बीच शांति बहाली की जरूरत पर अपने खत में बल दिया है. उसके मुताबिक पीएम मोदी इस मामले में अहम भूमिका निभा सकते हैं और इस प्रक्रिया को तेजी से गति देने की दिशा में मदद कर सकते हैं.

    अकीदत ने पीएम मोदी को संबोधित अपने दो पन्‍नों के खत में लिखा है, ''एक बार मेरे अब्‍बू ने कहा था कि दिलों को जीतना बहुत बड़ा काम है. संभवतया आपने भारतीय लोगों का दिल जीता है, इसीलिए यूपी चुनावों में आपको इतनी बड़ी कामयाबी मिली है. लेकिन मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि यदि आप अधिकाधिक भारतीयों और पाकिस्‍तानियों का दिल जीतना चाहते हैं तो आपको मित्रता और शांति से संबंधित उपायों पर ध्‍यान देना चाहिए. इन दोनों ही देशों को आपस में मधुर संबंधों की दरकार है. ऐसे में आप दोनों देशों के बीच शांति के दूत बन सकते हैं. हमको यह सुनिश्चित करना होगा कि हम गोलियों की जगह पुस्‍तकें खरीदेंगे. हम बंदूकें नहीं खरीदेंगे बल्कि उसकी जगह गरीबों के लिए दवाएं खरीदेंगे...''

    उल्‍लेखनीय है कि अकीदत लाहौर से ताल्‍लुक रखती हैं और शांति की अपील के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को भी इससे पहले खत लिख चुकी हैं.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 11 साल की पाकिस्‍तानी छात्रा ने यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी - 11 Year old pakistani girl congratulates pm modi for up victory Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top