728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 11 March 2017

    छत्तीसगढ में सीआरपीएफ के 112 सुरक्षाकर्मियों पर हमला , 11 जवान शहीद - Sukma central reserve police force naxalite chhattisgarh

    रायपुर : छत्तीसगढ के भेज्जी इलाके में आज नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में 11 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये जबकि घटना में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुए. हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है. पीएम मोदी ले अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सुकमा की घटना से दुखी हूं... मैं शहीदों को नमन करता हूं... मेरी संवेदना शहीदों के परिवार के साथ है... मैं कामना करना हूं कि हमले में घायल शहीद जल्द से जल्द स्वस्थ हो...
    अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैंने हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है...वे हालात का जायजा लेने के लिए सुकमा जा रहे हैं... आपको बता दें कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219 वीं बटालियन के 112 सुरक्षाकर्मियों के गश्ती दल पर घात लगाकर आज हमला किया. हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए और पांच जवान घायल हुए हैं. नक्सलवादी मृत सुरक्षा कर्मियों से दस हथियार और दो रेडियो सेट भी लूटकर ले गये.


    इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी क्षेत्र में बन रहे इंजरम भेज्जी मार्ग की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के दल को रवाना किया गया था. दल जब भेज्जी और कोत्ताचेरु गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान मारे गये. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को पहले कई आईईडी विस्टोफ करके घेर लिया गया और फिर भारी गोलीबारी की गई. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और जवानों के शव बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई.

    घायलों को भेज्जी में सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक विशेष कोबरा टीम को इलाके में भेजा गया है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: छत्तीसगढ में सीआरपीएफ के 112 सुरक्षाकर्मियों पर हमला , 11 जवान शहीद - Sukma central reserve police force naxalite chhattisgarh Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top