रांची: ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे में अपना तीसरा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेल रही है. मनोवैज्ञानिक रूप से देखें तो कंगारू टीम बढ़त पर है. ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में फिलहाल 302 रन से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए आज का खेल अहम है. देखने वाली बात यह होगी कि चोटिल कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतर पाते हैं या नहीं. यदि वह इसमें सक्षम नहीं होंगे, तो टीम इंडिया मुश्किल में भी फंस सकती है. तीसरे दिन का खेल जारी है और फिलहाल सारा दारोमदार मुरली विजय (58) और चेतेश्वर पुजारा (23) पर है, जो इस समय क्रीज पर हैं. टीम इंडिया ने 1 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं. मुरली विजय के लिए यह मैच खास है क्योंकि यह उनका 50वां टेस्ट मैच है. उन्होंने इसका जश्न भी मना लिया है और फिफ्टी बना दी है. दूसरे दिन लोकेश राहुल और मुरली विजय ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे. टीम इंडिया की ओर से ओपनरों की यह सीरीज में पहली फिफ्टी पार्टनरशिप भी रही. पैट कमिन्स ने भारत का एकमात्र विकेट लिया है.
दूसरे दिन के अंतिम सत्र में मुरली विजय और लोकेश राहुल ने भारतीय पारी को मजबूती देने की कोशिश की और दोनों इसमें सफल भी रहे. विजय-राहुल ने संभलकर खेलते हुए सीरीज की पहली अर्द्धशतकीय पार्टनरशिप पूरी की. वास्तव में टीम इंडिया की ओर से इस सीरीज में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप 39 रन की थी, जो अभिनव मुकुंद ने राहुल के साथ बेंगलुरू में की थी.
दूसरे दिन के अंतिम सत्र में मुरली विजय और लोकेश राहुल ने भारतीय पारी को मजबूती देने की कोशिश की और दोनों इसमें सफल भी रहे. विजय-राहुल ने संभलकर खेलते हुए सीरीज की पहली अर्द्धशतकीय पार्टनरशिप पूरी की. वास्तव में टीम इंडिया की ओर से इस सीरीज में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप 39 रन की थी, जो अभिनव मुकुंद ने राहुल के साथ बेंगलुरू में की थी.
0 comments:
Post a Comment