728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday, 4 March 2017

    मणिपुर के पहले चरण में 80 फीसदी से अधिक हुआ मतदान - More then 80 % polling in the first phase of manipur election

    इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शनिवार को 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. अधिकारियों ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़े इससे अधिक हो सकते हैं क्योंकि यह आंकड़े मतदान खत्म होने के समय (तीन बजे) पर आधारित हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान तीन बजे तक चला. मतदान के पहले घंटे यानी सुबह आठ बजे तक 10 प्रतिशत, 9 बजे तक 21 प्रतिशत, सुबह 10 बजे तक 29 फीसदी, 11 बजे तक 43 प्रतिशत और दोपहर एक बजे तक 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सुबह करीब 10 बजे इरोम शर्मिला ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर- 3/39 पर मतदान किया. वोट डालने के बाद इरोम ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्‍वस्‍त हैं. मणिपुर से कठोर कानून सशस्त्र बल अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने की मांग को लेकर लगातार 16 वर्षों तक अनशन कर चुकीं इरोम शर्मिला थौबुल सीट से राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.

    राज्य के 1,643 मतदान केंद्रों पर मतदान के समय कानून एवं व्यवस्था की कोई बड़ी समस्या नहीं हुई. पहले चरण के तहत इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरेजोल जिलों में मतदान हुए. पहले चरण के तहत 168 उम्मीदवार चुनवी मैदान में हैं, जिसमें छह महिलाएं भी हैं. पहले चरण के मतदान में 5,44,050 पुरुष मतदाता और 5,75,220 महिला मतदाता हैं.


    मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हो रहे हैं. पहले चरण के तहत शनिवार को 38 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोट डाले गए. शेष सीटों के लिए मतदान आठ मार्च को होंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 38 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 37 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं. इस चुनाव को राज्य में ओकराम इबोबी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. यहां कांग्रेस सरकार पिछले 15 वर्षों से सत्ता में बनी हुई है.

    कुल 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की दौड़ में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार मुख्यत: यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा लागू आर्थिक नाकेबंदी और इसे तोड़ने में राज्य सरकार की नाकामी पर फोकस किया है. कथित विकास की कमी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कोषों का दुरुपयोग और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को भी राजनीतिक पार्टियों ने उठाया है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मणिपुर के पहले चरण में 80 फीसदी से अधिक हुआ मतदान - More then 80 % polling in the first phase of manipur election Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top